Saturday, June 14, 2025
34 C
Surat

एक साथ पहन रखी है तुलसी और रुद्राक्ष की माला? किस तरह करती हैं जीवन को प्रभावित? जानें इससे होने वाले लाभ


हाइलाइट्स

हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र और पूजनीय माना गया है.इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है.

Tulsi And Rudraksha Mala : हिन्दू धर्म में जितना महत्व तुलसी का है उतना ही रुद्राक्ष का भी है. बहुत से लोग इन दोनों ही माला को एक साथ अपने गले में धारण करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इन दोनों माला पहनने से जीवन में कई सारे फायदे होते हैं लेकिन आपने ऐसा कम ही देखा होगा कि कोई तुलसी और रुद्राक्ष की माला एक साथ पहने हो क्योंकि, कई बार मन में ऐसा प्रश्न भी आता है कि क्या इन दोनों माला को एक साथ पहनना चाहिए या नहीं? भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार हम तुलसी और रुद्राक्ष दोनों की ही माला को एक साथ पहन सकते हैं. आइए जानते हैं इससे होने वाले फायदों के बारे में.

तुलसी और रुद्राक्ष की माला क्यों पहनें एक साथ
जैसा कि आप जानते हैं कि हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र और पूजनीय माना गया है और इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है. यही नहीं तुलसी को कृष्ण की प्रिय भी माना जाता है. ऐसे में जब आप तुलसी माला को धारण करते हैं तो आप पर मां लक्ष्मी और कृष्ण दोनों की ही कृपा बरसती है.

वहीं रुद्राक्ष को भगवान शिव का प्रतीक माना गया है. ऐसे में जब आप रुद्राक्ष की माला धारण करते हैं तो आपको भगवान शिव की कृपा मिलती है. ऐसा कहा जाता है कि, रुद्राक्ष की माला पहनने से मानसिक शान्ति मिलती है. साथ ही यह आपके शरीर में सकरात्मक ऊर्जा बनाए रखता है. हालांकि, इन दोनों ही माला को पहनने के कुछ नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है.

पंडित जी का कहना
पंडित जी कहते हैं कि, देवों के देव महादेव का एक रूप हरिहर के नाम से जाना जाता है. इस रूप में भगवान श्रीहरि यानी कि विष्णु और शिव दोनों ही विराजमान होते हैं. यह एक ऐसा रूप है जिसमें आपको दोनों देवों के दर्शन एक साथ होते हैं और इसलिए इसी रूप के आधार पर आप भगवान विष्णु की प्रिय तुलसी और शिव के प्रतीक रुद्राक्ष की माला को एक साथ पहन सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/benefits-of-wearing-tulsi-and-rudraksha-mala-together-ek-sath-dono-mala-pehenne-ke-fayde-8623236.html

Hot this week

Topics

Dum Aloo Recipe । दम आलू रेसिपी

Last Updated:June 14, 2025, 15:58 ISTDum Aloo Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img