Sunday, November 10, 2024
23.8 C
Surat

कनखजूरे का घर में दिखना शुभ है या अशुभ? इन 7 संकेतों से समझें आपके जीवन में कोई अपशकुन तो नहीं होने वाला


Kankhajura shubh ashubh sanket: अक्सर घर के किचन, टॉयलेट, बाथरूम में कीड़े-मकोड़े नाली से निकल आते हैं. इसी में एक है कनखजूरा. ये देखने में बेहद ही डरावना, गंदा सा लगता है. अधिकतर लोग कनखजूरा देख कर ही भाग जाते हैं. ये किचन के सिंक के नीचे पाइप, दीवार पर चिपके रहते हैं. बारिश में ये अधिक निकलते हैं, लेकिन नाली की साफ-सफाई ना की जाए तो ये किसी भी मौसम में निकल सकते हैं. कई प्रजातियों वाले कनखजूरे होते हैं. कोई बेहद छोटा तो कोई बेहद बड़ा और मोटा सा होता है. कुछ तो जहरीले भी होते हैं, जो एक बार आपको काट ले तो स्किन एलर्जी तक हो सकती है. कुछ लोग कनखजूरा के घर में दिखने को शुभ-अशुभ से जोड़कर देखते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या कनखजूरा दिखना शुभ संकेत है या अशुभ?

कनखजूरे का दिखना शुभ या अशुभ संकेत? (Auspicious or inauspicious to see kankhajura in house)

1. ज्योतिषाचार्य और एस्ट्रो वास्तु विशेषज्ञ डॉ. गौरव कुमार दीक्षित कहते हैं कि घर में आपको कहीं भी कनखजूरा रेंगता दिखाई दे तो यह अच्छा माना जाता है. इसका अर्थ ये हो सकता है कि आपके साथ कुछ जल्द ही निकट भविष्य में शुभ और अच्छा होने वाला है.

2. आपके घर में कहीं भी आपको अचानक कनखजूरा दिख जाए तो यह आपके लिए शुभ हो सकता है. इसका अर्थ ये है कि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए निरंतर प्रयास और मेहनत कर रहे हैं तो उसमें आपको सफलता हासिल हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की हो सकती है. प्रमोशन मिलने के योग भी हैं.

3. यदि रात में आपको सोते समय सपने में कनखजूरा दिखे तो इसे अशुभ नहीं, बल्कि शुभ माना जाता है. इसका अर्थ ये है कि आने वाले समय में यदि आपके ऊपर कोई विपत्ती, समस्या, परेशानी आने वाली होगी या संकट के बादल मंडरा रहे हैं तो वह छट जाएंगे. आपकी सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

4. वहीं, आप मरे हुए कनखजूरे को सपने में देखते हैं तो यह दर्शाता है कि आपके ऊपर कोई संकत आने वाला है. कनखजूरे को आप खुद ही मारते दिखाई दे रहे हैं तो आपको हर संकट से मुक्ति मिलने वाली है.

5. कनखजूरा शुभ भी है तो कुछ मामले में अशुभ फल भी देता है. घर में टॉयलेट, सीढ़ी आदि पर पड़ा हुआ दिखे तो यह अशुभ है. यह बताता है कि आपकी कुंडली में राहु की दशा ठीक नहीं चल रही है.

6. कई बार ऐसे कीड़े, जीव रेंगते हुए कहीं भी घुसकर बैठे रहते हैं. यदि आपके घर के मंदिर में कनखजूरा दिखे तो ये बेहद ही शुभ संकेत है. इसका तात्पर्य है कि आपको जल्दी ही कोई खुशखबरी मिलने वाली है. आपके जीवन में खुशियां, सुख-समृद्धि, धन-लाभ हो सकता है. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है.

7. कनखजूरा आपको कहीं भी अपने घर में दिखे और तुरंत ही आंखों से ओझल हो जाए यानी कितना भी ढूंढने की कोशिश करें और ना दिखे तो समझ लें कि आपकी किस्मत की ताला खुलने वाला है.

इसे भी पढ़ें: मीरा के रूप में यहां पूजा जाते हैं भगवान कृष्ण, कंगना रनौत भी दर्शन के लिए खिची चली आईं, जानें दिव्य मंदिर की खासियत, कब जाएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/is-it-auspicious-or-inauspicious-to-see-kankhajura-in-house-centipede-or-kankhajura-ghar-me-dikhne-ke-sanket-kya-shubh-hai-ya-ashubh-8796051.html

Hot this week

Topics

धन की देवी महालक्ष्मी का पौराणिक मंदिर, जहां भगवान विष्णु से देवी का हुआ विवाह

इतिहासकार मधुसूदन व्यास के अनुसार, भीनमाल का अस्तित्व...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img