Sunday, November 10, 2024
24 C
Surat

कर्क राशि वाले भूमि-भवन संबंधी विवाद कोर्ट-कचहरी के बाहर सुलझाएं, सिंह, कन्या वाले जातकों की आय में वृद्धि होगी


गणेशजी कहते हैं कि कर्क राशि वालों के लिए यह पूरा सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. इस सप्ताह घर और बाहर की छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना ही बेहतर रहेगा. किसी भी परिस्थिति में अपना आपा न खोएं और अच्छे समय के आने का इंतजार करते हुए चुनौतियों का डटकर सामना करें. समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके आप सभी समस्याओं पर विजय पाने में सफल हो सकते हैं. सप्ताह के उत्तरार्ध में चीजें व्यवस्थित होती नजर आएंगी. भूमि-भवन संबंधी विवाद को कोर्ट-कचहरी के बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा. अपने लव पार्टनर की भावनाओं को नजरअंदाज न करें अन्यथा बात बिगड़ सकती है. दांपत्य जीवन में भी खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिल सकती है.

भाग्यशाली रंग: नीला
भाग्यशाली अंक: 3

सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. इस सप्ताह आप देखेंगे कि कभी काम आसानी से हो जाता है तो कभी बनते-बनते काम बिगड़ते नजर आएंगे. सप्ताह की शुरुआत में किसी महिला की मदद से लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. वहीं, कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आप पर मेहरबान रहेंगे. इस दौरान आपके पारिवारिक रिश्तों में कुछ खटास और मिठास देखने को मिल सकती है. आपका प्रिय आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है. हालांकि, किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से आप काफी हद तक चीजों को ठीक करने में सफल रहेंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में यात्रा के योग बनेंगे और काम की अधिकता रहेगी. व्यापार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. इस दौरान बाजार में फंसे पैसे की निकासी या व्यापार को आगे बढ़ाने को लेकर मन चिंतित रहेगा. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. दांपत्य जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी.

भाग्यशाली रंग: हरा
भाग्यशाली अंक: 9

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र या व्यापार में बड़ी सफलता मिल सकती है. इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और भाग्य आपका साथ देगा. कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठों की विशेष कृपादृष्टि आप पर रहेगी. पदोन्नति और आय में वृद्धि के योग बनेंगे. जो लोग विदेश जाना चाहते हैं या विदेश से जुड़ा कोई काम करके लाभ कमाना चाहते हैं, उनकी इच्छा भी इस सप्ताह पूरी हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों के लिए आय का कोई अतिरिक्त स्रोत मिलने की संभावना है. परिवार में कोई धार्मिक या शुभ कार्य संपन्न हो सकता है. भूमि और भवन की खरीद-फरोख्त से भी मनचाहा लाभ मिलने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे घर में खुशी का माहौल रहेगा. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आने से दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. हालांकि, पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर मन थोड़ा चिंतित हो सकता है.

भाग्यशाली रंग: नारंगी
भाग्यशाली अंक: 15

FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 08:11 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/weekly-horoscope-kark-singh-kanya-rashi-weekly-horoscope-5-to-11-august-2024-monday-to-sunday-saptahik-rashifal-astrology-prediction-8548575.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img