Friday, March 28, 2025
25.1 C
Surat

कोर्ट-कचहरी के चक्कर से राहत दिलाएंगे मूंगा, भोजपत्र और गोमती चक्र! जान लें उपयोग का तरीका, फिर नहीं कहना बताया नहीं


Last Updated:

Astro Tips : अगर आप लंबे समय से किसी केस के चलते कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं और सफलता की कोई उम्मीद नहीं दिख रही, तो कुछ ज्योतिष उपाय आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं. ताकि आप अपने मुकदमे में विजय प्राप्त कर सकें.

कोर्ट-कचहरी के चक्कर से राहत दिलाएंगे मूंगा, भोजपत्र और गोमती चक्र, जानें उपाय

ज्योतिष उपाय

हाइलाइट्स

  • भोजपत्र और शहद का उपाय कोर्ट में सफलता दिला सकता है.
  • गोमती चक्र का प्रयोग मुकदमे में विजय सुनिश्चित कर सकता है.
  • मूंगा रत्न धारण करने से मुकदमे में सफलता मिल सकती है.

Astro Tips : हमारे जीवन में कभी न कभी हमें न्याय की जरूरत होती है और अगर हम किसी विवाद में फंसे हों, तो कोर्ट में सफलता पाने के लिए हमें सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है. अगर आप भी किसी लंबे केस से जूझ रहे हैं, तो कुछ सरल ज्योतिष उपायों से आप अपनी स्थिति को सुधार सकते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी और वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, कुछ खास उपाय कोर्ट में जीत पाने के लिए कारगर साबित हो सकते हैं. ये उपाय न केवल आपकी केस में सफलता बढ़ाने में मदद करेंगे, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करेंगे, जिससे आप आत्मविश्वास के साथ अपने मुकदमे का सामना कर सकेंगे.

1. भोजपत्र और शहद का प्रयोग
मंगलवार, गुरुवार या अमावस्या के दिन बिना टूटा हुआ भोजपत्र खरीदें और जिस व्यक्ति से मुकदमा चल रहा हो, उसका नाम अनार की लकड़ी से रक्त चंदन से लिखें. इसके बाद, उस भोजपत्र को शहद की शीशी में डालकर रख दें. यह उपाय शत्रु के हृदय परिवर्तन में सहायक होता है और मुकदमा वापस लेने के लिए उसे प्रेरित कर सकता है.

2. गोमती चक्र का उपाय
कोर्ट जाने से पहले अपने घर के पूजा स्थल पर चार गोमती चक्र स्थापित करें और उनकी पूजा करें. इसके बाद, इन गोमती चक्रों को अपनी दाहिनी जेब में डालकर कोर्ट जाएं. यह उपाय मुकदमे में सफलता और विजय को सुनिश्चित कर सकता है.

3. मूंगा रत्न का धारण
अगर आप मुकदमे में विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो एक लाल या सिंदूरी रंग का 7 या 5 रत्ती का मूंगा रत्न तिकोने आकार में सोने की अंगूठी में बुधवार को पहनें. यह उपाय आपके मुकदमे में सफलता के लिए बहुत प्रभावी साबित होता है.

विशेष मंत्रों का जाप
अगर आपका मुकदमा लंबे समय से अटका हुआ हो, तो आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं

“ॐ क्रां क्रां क्रां धूम्रसारी बदाक्षं विजयति जयति ओं स्वाहा”

मंत्र का 11,000 बार जप करें. जब आप कोर्ट जाएं तो न्यायालय के कक्ष में यह मंत्र 11 बार मानसिक रूप से पढ़ें. इससे मुकदमे में विजय प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है.

homeastro

कोर्ट-कचहरी के चक्कर से राहत दिलाएंगे मूंगा, भोजपत्र और गोमती चक्र, जानें उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-measures-of-moonga-bhojpatra-and-gomti-chakra-get-relief-from-court-case-9012536.html

Hot this week

दादी अम्मा का सीक्रेट खजाना है ये दाल, पथरी को पिघलाकर कर दे बाहर

Kulthi Dal Benefits: कुल्थी दाल किडनी स्टोन (पथरी)...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img