When You see Snakes in Dream According to Swapna Shastra: कई लोग जब सोते हैं, तो उनकी नींद सीधे सुबह खुलती है. उन्हें सपने नहीं आते. जबकि कुछ लोगों को कई तरह के सपने आते हैं. लोगों को अपने सपने में कई तरह के जानवर, आकृतियां आदि दिखती हैं. स्वप्न शास्त्र में इसके बारे में काफी विस्तार से बात की गई है. सपने सिर्फ आपके सब-कॉन्शियस माइंड में बंद कुछ विचार नहीं हैं. बल्कि स्वपन शास्त्र की मानें तो आपके हर सपने का एक गहरा मतलब होता है. कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें सपने में सांप नजर आते हैं. ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या सपने में सांप का दिखना शुभ है या अशुभ? ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ, श्रुति खरबंदा से जानते हैं कि सपने में अलग-अलग अवस्था में सॉंप के दिखने का क्या मतलब है.
स्वपशास्त्र की मानें तो सपनों के पीछे एक विज्ञान होता है. आप सपने में कोई चीज क्यों देख रहे हैं, इसके पीछे असल में कुछ अर्थ होते हैं. कई बार सपनों के जरिए हमें भविष्य की होने वाली घटनाओं का अंदेशा या कहें संकेत मिलते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हमने कोई फिल्म देखी हो, कोई कहानी सुनी हो, जिसमें सांप का जिक्र हो, तो हो सकता है आपको इस तरह का सपना रात में भी आ जाए. लेकिन अगर आपको लगातार इस तरह के सपने आ रहे हैं, तो इसका अर्थ होता है. लगातार सांप नजर आ रहे हैं, तो ये अशुभ माना जाता है.
केतु का प्रतीक होता है सांप
ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ, श्रुति खरबंदा बताती हैं कि सांप को केतु का प्रतीक माना जाता है. केतु आपको अकेलापन, अलग-थलग होने का अर्थ देता है. ये आपके जीवन में नकारात्मकता को दर्शाता है. केतु की कहानी तो आपको पता होगी न, कि जिस राक्षस ने धोखे से अमृतपान किया था, उसका सिर कटा तो वह राहु बना और धड़ कटा तो वो केतु बना है. यानी जो मृत्युतुल्य कष्ट से गुजरकर एक नया रूप बना है. इसे ऐसे समझिए कि जब एक चीज नष्ट होती है, तब ही कुछ नया पैदा होता है. लेकिन नष्ट होने की प्रक्रिया काफी दुख देने वाली होती है. तो अगर सपने में सांप आपको बार-बार दिख रहा है, तो आप मान लीजिए कि केतु कोई ऐसा कष्ट लेकर आ रहा है जो आपको भुगतना तो पड़ सकता है, लेकिन इसमें सकारात्मकता ये है कि आप इस कष्ट से निपटने के साथ-साथ ज्यादा मेच्योर हो जाएंगे. ज्यादा भयमुक्त हो जाएंगे. लेकिन आपको कष्ट झेलना पड़ेगा.
सांप को केतु का प्रतीक माना जाता है. केतु आपको अकेलापन, अलग-थलग होने का अर्थ देता है. (फोटो: Canva)
सांप के दिखने के हैं अलग अर्थ
हालांकि कुछ अलग-अलग अवस्था में सांप देखने के अपने अर्थ हैं. जैसे अगर सपने में आपको सांप बिना छुए निकल जाए तो उसका मतलब है कि कोई बहुत बड़ी विपत्ति आपके ऊपर आने वाली है, पर आप उससे बच जाएंगे. वहीं अगर हरा सांप आपको पेड़ के ऊपर दिखे तो इसका मतलब है आपको बहुत सारा धन मिलाने वाला है. हरे सांप का सपने में दिखना धन-लाभ का प्रतीक होता है.
अपने ईष्ट देव को चढ़ाएं प्रसाद
अगर सांप आपको काटने लगे और आप उसे पकड़ के उसका विष तोड़ देते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने शत्रु को परास्त कर देंगे.अगर सपने में सांप आपके शरीर के ऊपर से होकर चला जाए तो समझ लीजिए की आपके ऊपर बहुत बड़ी विपत्ति आई है. परंतु ईश्वर की कृपा से आप बच गए हैं. ऐसे मामले में आपको अपने इष्ट देवता का धन्यवाद करना चाहिए उनको भोग लगाना चाहिए. अगर आपके ईष्ट देव गणेश जी हैं तो उनको मोदक का भोग लगाना चाहिए, अगर भोलेनाथ हैं तो उन्हें पर दूध-चावल भांग धतूरे का भोग लगाना चाहिए. विष्णु जी हैं तो आप उन पर तुलसी और बेसन के लड्डू का भोग लगाइए.
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 18:19 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/swapna-shastra-what-does-it-mean-when-you-see-snakes-in-dream-is-it-auspicious-or-inauspicious-shocking-facts-world-snake-days-8495408.html