Tuesday, November 5, 2024
27 C
Surat

क्या आप बेडरूम में रखते हैं पानी की बोतल? दांपत्य जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें, जानें वास्तु से जुड़ी ये अहम बातें


हाइलाइट्स

बेडरूम में पानी की बोतल रखना सही नहीं माना जाता है.वास्तु के अनुसार बेडरूम में पानी ही नहीं, पानी से जुड़े चित्र भी नहीं लगाना चाीहिए.

Vastu Tips For Bottle in Bedroom : रात को सोते समय कई लोगों को प्यास लगती है और इस दौरान उठकर दूर ना जाना पड़े, इसलिए वे पानी की बोतल बेडरूम में ही रख लेते हैं. पुराने समय में लोग अपने कमरे में मटका या सुराही रखते थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बदला लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार इसमें चेंज कर लिया. लेकिन क्या घड़ा या सुराही की जगह बोतल रखना चाहिए? वास्तु में ऐसी कई बातों का उल्लेख मिलता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

पानी की बोतर रखें या ना रखें?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में पानी की बोतल रखना सही नहीं माना जाता है. हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि आप पानी नहीं रख सकते. यदि इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में.

बेडरूम में पानी रखना अशुभ
फेंगशुई के अनुसार, यदि आप बेडरूम में अपने आस-पास पानी रखकर सोते हैं तो यह आपकी नींद के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. इससे आपके दांपत्य जीवन में अड़चनें आ सकती हैं. यह पति और पत्नी के बीच दरार तक जा सकता है. वास्तु के अनुसार बेडरूम में पानी ही नहीं, पानी से जुड़े चित्र भी नहीं लगाना चाहिए.

दिशा का सही होना जरूरी
यदि आपको पानी की अधिक जरूरत लगती है तो फिर आप सही दिशा के अनुसार पानी रखें क्योंकि गलत दिशा में रखा गया पानी आपके कमरे में नेगेटिविटी बढ़ाता है. ऐसे में यदि आप बेडरूम में पानी रखना चाहते हैं तो हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. यदि संभव हो तो इसे शीशे के स्टूल पर रखें.

इस जगह पर ना रखें पानी
आपने कई घरों में देखा होगा कि पीने के पानी को बेडरूम में कहीं भी रख देते हैं. इनमें बेड साइड टेबल पर रखना आम बात है. लेकिन ऐसा करना आपके लिए घातक हो सकता है. आप पानी को रखना जरूरी समझते हैं तो बेड से दूरी पर रखें. पानी को तांबे के लोटे में या बोतल में रखना ठीक हो सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/vastu-tips-for-bottle-keep-in-bedroom-mein-pani-ki-bottle-rakhni-chahiye-ya-nahi-8512251.html

Hot this week

यहां स्थित है यमराज का मंदिर, 150 साल से हो रही पूजा, जानें इतिहास और मान्यता

Bhopal News: अयोध्यावासी वैश्य नगर सभा के अध्यक्ष...

लिट्टी-चोखा खाए तो खूब होंगे, आज जान लीजिए उसका इतिहास, एक युद्ध से ऐसे हुई खोज

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का लिट्टी...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img