रांची: बिल्ली की खेड़ी या जेर को लेकर कई प्राचीन मान्यताएं और रहस्य प्रचलित हैं. खासकर भारत में लोग मानते हैं कि यह एक रत्न की तरह है. इसके सही उपयोग से किस्मत चमक सकती है और तिजोरी कभी खाली नहीं रहती. लेकिन, वाकई में क्या यह सच है या केवल मान्यता है? रांची के ज्योतिषाचार्य ने इस बारे में विस्तार से बताया.
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि बिल्ली की खेड़ी एक मांस का टुकड़ा है. दरअसल, बिल्ली जब बच्चे पैदा करती है तो जन्म देने के बाद छोटा-छोटा दो-तीन मांस का टुकड़ा भी गिराती है. इसे ही बिल्ली की खेड़ी या जेर कहा जाता है. ज्योतिष में इसे केतु ग्रह से संबंधित माना जाता है. यह भी माना जाता है कि यह केतु के प्रभाव को कम करती है.
किस्मत चमकाने का विश्वास
माना जाता है कि बिल्ली की खेड़ी घर में रखने से व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है. यह नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करती है और शुभ फल प्रदान करती है. इसे व्यक्ति के जीवन में समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता लाने के लिए जाना जाता है. खासकर जिन लोगों के व्यवसाय में नुकसान हो रहा है, वे इसे घर पर रखकर लाभ पा सकते हैं.
तिजोरी में रखने का रहस्य
कई लोग मानते हैं कि यदि बिल्ली के खेड़ी को तिजोरी में रखा जाए तो तिजोरी कभी खाली नहीं होती. यह एक प्रकार का शुभ रत्न माना जाता है, जो धन और संपत्ति की वृद्धि करता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह केवल एक विश्वास है, लेकिन इसे रखने से व्यक्ति के मनोबल और आत्मविश्वास में वृद्धि हो सकती है, जो आर्थिक निर्णयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है. हालांकि, खेड़ी को तिजोरी में रखने का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं है. यह मान्यता आस्था और विश्वास पर आधारित है, लेकिन यदि इसे रखने से व्यक्ति को मानसिक शांति और सकारात्मकता मिलती है, तो यह अप्रत्यक्ष रूप से लाभकारी हो सकता है.
खेड़ी को रखने के नियम
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि बिल्ली की खेड़ी रखने के कुछ नियम हैं. इसे सबसे पहले अच्छे से साफ करें, चूंकि यह मांस का टुकड़ा होता है और महक सकता है, इसलिए इसे धूप में अच्छे से सुखा दें. धूप में सूखने से इसमें जो गंदी स्मेल है, वह नहीं आएगी. उसके बाद इसे कपड़े में बांध दें और तिजोरी या जहां भी आप रखना चाहें रख सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 10:39 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-does-billi-ki-khedi-brighten-luck-ancestors-used-to-keep-in-safe-know-secret-8591401.html