सनातन धर्म में भोजन बनाने के समय कई नियमों का पालन किया जाता है. क्योंकि, भोजन की शुद्धता और पौष्टिकता के साथ उसे बनाने के तरीका आप को प्रभावित करता है.
Why should not cook food With Open Hair : सनातन धर्म शास्त्रों में भोजन बनाने के समय कई नियम और मान्यताओं का पालन किया जाता है. क्योंकि, भोजन की शुद्धता और पौष्टिकता के साथ उसे बनाने के तरीका आप पर प्रभाव डालता है. यही नहीं शास्त्रों में भोजन बनाने की सही दिशा और समय तक का उल्लेख मिलता है. फिलहाल, इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि खुले हुए बालों में भोजन बनाना कितना उचित है?
ज्योतिष शास्त्र में खुले बालों के साथ भोजन बनाने की मनाही है. हालांकि, आजकल परंपराओं को रीति रिवाजों को मानने वाले भी कम होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यों खुले बालों में भोजन बनाना वर्जित माना गया है और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
क्या कहते हैं शास्त्र?
शास्त्रों में खुले बालों के साथ भोजन बनाने की मना ही है क्योंकि भोजन बनाने को पूजा के समान पवित्र कार्य ही माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि जिस प्रकार पूरी श्रद्धा और लग्न के साथ पूरे मन से पूजा की जाना शुभ और फलदायी माना गया है. उसी प्रकार इन चीजों को भोजन बनाने के समय में भी जरूरी माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब आप खुले बालों में भोजन पकाते हैं तो इसे देवता स्वीकार नहीं करते साथ ही ऐसा भोजन ग्रहण करने से नकारात्मकता आती है.
अशुद्धता भी है बड़ी वजह
जब आप खुले हुए बालों में भोजन पकाते हैं तो यह संभव है कि उसमें बाल टूटकर गिर सकते हैं और यदि ऐसा होता है तो वह भोजन अशुद्ध माना जाता है क्योंकि, जब भोजन में बाल आता है तो आप स्वयं भी ऐसे भोजन को ग्रहण नहीं करते क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है. ऐसे में खुले बालों के साथ भोजन बनाने की मना होती है.
क्या है आध्यात्मिक कारण?
शास्त्रों में भोजन को देवताओं के प्रसाद के समान बताया गया है. वहीं हिन्दू धर्म में भोजन ग्रहण करने से पहले देवताओं को इसका भोग भी लगाया जाता है. इसलिए जरूरी है कि भोजन को बनाते समय पूरी शुद्धता और पवित्रता का ध्यान रखा जाना चाहिए. यह तो रहा आध्यात्मिक कारण.
क्या है वैज्ञानिक कारण?
वहीं बात करें वैज्ञानिक कारण की तो खुले बालों में भोजन बनाने को यहां भी सही नहीं माना गया है. आपने रेस्टोरेंट में भोजन बनाने वाले रसोइए को भी अपने बालों को कवर किए हुए देखा होगा. क्योंकि, खुले बालों से किसी भी तरह की गंदगी आपके भोजन में गिर सकती है जो आपका स्वास्थ्य खराब कर सकती है.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 18:41 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/why-we-should-not-cook-food-with-open-hair-baal-kholkar-khana-kyon-nahi-banana-chahiye-8866761.html