Agency:Bharat.one Rajasthan
Last Updated:
Surya Transit 2025: ग्रहों के राजा सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इससे तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. धर्म विशेषज्ञ के मुताबिक सूर्य सिंह राशि के स्वामी ग्रह है. इससे व्यक्…और पढ़ें

ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है.
हाइलाइट्स
- सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
- वृषभ, कर्क, धनु राशि के जातकों को लाभ होगा.
- नौकरी में पदोन्नति और मान-सम्मान मिलेगा.
जयपुर. ग्रहों के राजा सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य के मीन राशि में आने से तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. वहीं सूर्य आत्मा, मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और नेतृत्व क्षमता के कारक ग्रह हैं. ऐसे में उनके गोचर से प्रभावित होने वाली राशि के जातकों को समाज में मान-सम्मान और नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति भी हो सकती है.
ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य सिंह राशि के स्वामी ग्रह है. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि कुंडली में सूर्य की स्थिति से व्यक्ति को करियर और नौकरी में शुभ परिणामों की प्राप्ति होती है और समाज में भी मान-सम्मान मिलता है. सूर्य लगभग 30 दिनों तक एक राशि में रहते हैं और वह जब भी राशि परिवर्तन करते हैं, तो 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है.
इन राशि के जातकों पर पड़ेगा प्रभाव
वृषभ राशि: ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य के मीन राशि में आने से वृषभ राशि के जातकों को लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं. सूर्य के प्रभाव से आपके लंबे समय से अटके काम पूरे हो सकते हैं. आत्मविश्वास में वृद्धि होने से कार्यक्षेत्र में लाभकी प्राप्ति संभव है. कोर्ट में चल रहा मामला पक्ष में आ सकता है. यदि आप किसी नई नौकरी की तालाश कर रहे थे, तो कोई ऑफर मिल सकता है.
कर्क राशि: सूर्य के मीन राशि में आने से आपके भाग्य में वृद्धि हो सकती है. आपका भक्ति में खूब मन लगेगा. परिवार के साथ आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं और आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. सिनेमा, मीडिया और लेखन से जुड़े जातकों को सफलता प्राप्त होगी. आप सामान्य से अधिक समय घर पर बिताएंगे. नए कारोबार की शुरुआत करना चाहते हैं, तो यह समय बिल्कुल शुभ रहेगा. व्यवसाय में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिलेगी.
धनु राशि: ज्योतिषियों की मानें तो इस राशि वालों को नौकरी में किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. आप किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं. सूर्य के प्रभाव से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. यदि परिवार में किसी बात को लेकर समस्या चल रही थी तो वह अब समाप्त हो सकती है. कोर्ट में चल रहे मामले से राहत मिल सकती है. आपकी किसी नई संपत्ति की प्राप्ति होने से मन खुश रहेगा. दांपत्य जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी. यदि आप लंबे समय से कोई पसंदीदा वस्तु खरीदने की योजना बना रहे थे तो अब उसे खरीद सकते हैं. विवाह के लिए किसी योग्य जातक का रिश्ता आ सकता है.
Jaipur,Rajasthan
February 12, 2025, 19:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-surya-transit-2025-the-king-of-planet-sun-will-transit-in-pisces-the-luck-of-these-three-zodiac-signs-will-open-local18-9027936.html