Monday, February 17, 2025
23.5 C
Surat

ग्रहों के सेनापति का कर्क राशि में प्रवेश, साल के अंत में इन राशिवालों की बढ़ेगी टेंशन, सावधान हो जाएं ये लोग!


हाइलाइट्स

मंगल ग्रह ने कर्क राशि में 20 अक्टूबर दिन रविवार को प्रवेश कर लिया है. कर्क राशि को मंगल ग्रह की नीच राशि कहा गया है.

Mars Transit Into Cancer : ज्योतिष शास्त्र से हमें ग्रहों और नक्षत्रों की सटीक जानकारी मिलती है. ग्रहों के गोचर से सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलता है. ये प्रभाव कुछ के लिए शुभ होता है तो कुछ राशियों के लिए अशुभ. फिलहाल, मंगल ग्रह ने कर्क राशि में 20 अक्टूबर दिन रविवार को प्रवेश कर लिया है. कर्क राशि को मंगल ग्रह की नीच राशि कहा गया है. वहीं मंगल के नीच राशि में होने के दौरान सूर्य भी अपनी नीच राशि तुला में गोचर कर रहे हैं. साथ ही शनि के साथ मंगल का षडाष्टक योग बना है.

भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, मंगल ग्रह करीब 16 महीने बाद कर्क राशि में प्रवेश किया है. वहीं मंगल का यह गोचर अमंगलकारी माना जा रहा है, जिसका दुष्प्रभाव कई राशि के जातकों पर पड़ने वाला है. कौन सी हैं ये राशि? आइए जानते हैं.

1. कर्क राशि
इस समय में आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. खास तौर पर आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, क्योंकि यह आपका बड़ा नुकसान करा सकती है. इतना ही नहीं आपको अपनी लापरवाही के कारण व्यापार में भी भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं यदि आप नौकरीपेशा हैं और इसमें कुछ बदलाव करने जा रहे हैं तो यह समय निकल जाने दें क्योंकि इस समय में आप परेशानी में पड़ सकते हैं.

2. तुला राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह समय बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है आपको इस अवधि में मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप किसी भी क्षेत्र में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो विशेषज्ञों की सलाह लेना ना भूलें, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके अलावा आपके वैवाहिक जीवन पर भी मंगल के गोचर का असर साफ नजर आएगा, जिससे आप परेशान रहेंगे.

3. धनु राशि
यदि आपका पैसा लंबे समय से कहीं फंसा हुआ है तो इस समय में आप उसके कारण परेशान हो सकते हैं. साथ ही आप अपने परिवारजनों के कारण भी परेशान रहेंगे. गोचर काल में आपको संतान के कारण भागदौड़ करनी पड़ सकती है. वहीं यदि आप नौकरीपेशा हैं तो दफ्तर में अपना काम संयम से करें, क्योंकि यहां आपके विवाद के योग बन सकते हैं. वहीं अपने जीवनसाथ का ख्याल भी आपको इस समय में रखना होगा क्योंकि आपकी बड़ी चिंता हो सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/mars-transit-into-cancer-on-20th-october-debilitated-mangal-giving-malefic-result-for-3-zodiac-signs-8791322.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img