वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पौधे लगाते समय दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए. पेड़-पौध की हरियाली से घर की सुंदरता तो बढ़ती हैं, लेकिन कुछ बातों का ख्याल रखने से घर वास्तु दोषों से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-समृद्धि औऱ खुशहाली आती है. पौधे लगाते समय दिशा पर जरूर ध्यान दें और कोई भी पौधा गलत दिशा में न लगाएं. वास्तु के मुताबिक, ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं पेड़-पौधे से जुड़ी वास्तु के नियम.
पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं ये पौधे: वास्तु के अनुसार, घर के पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी, केला, आंवला, गेंदा,शमी, हरी दूब, मनी प्लांट, धनिया, हल्दी, लिली और पुदीना का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इन पौधों को लगाने से घर का वास्तु दोष दूर होता है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
उत्तर दिशा: वास्तु के मुताबिक घर उत्तर दिशा में नीले रंग के फूल देने वाले पौधों को लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन मे सकारात्मकता बढ़ती हैं और घर में खुशहाली का माहौल रहता है और करियर में भी खूब सफलता मिलती है.
दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाएं ये पौधे: वास्तु शास्त्र के अनुसार,पीपल पेड़ को घर से कहीं दूर खुले स्थान पश्चिम दिशा की तरफ लगाना चाहिए. इस दिशा में मोगरा और चमेली का फूल लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में तरक्की के खूब अवसर मिलते हैं और जीवन सुख-सुविधाओं में व्यतीत होता है.
उत्तर-पश्चिम दिशा: वास्तु के अनुसार घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में बेल का पेड़ लगाना बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि इस दिशा में बेल का पौधा लगाने से घर की नेगेटिविटी दूर होती है. वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है.
दक्षिण-पूर्व दिशा: मान्यता है कि घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में लाल रंग के फूल देने वाले पौधों को लगाना चाहिए. इन पौधों को घर में लगाने जातक का समाज में मान-सम्मान और यश, कीर्ति बढ़ती है.
ज्योतिष अनुसार पौधे : जिन लोगो की कुण्डली में बुध ग्रह ख़राब परिणाम दे रहा है अथवा पाप पीड़ित है, नीच राशि या खराब स्थिति में है उन लोगों को अपने नक्षत्र अनुसार पौधा दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. इससे उनका बुध उन्हें उच्च ग्रह के जैसे परिणाम देने लगेगा.
वास्तु और ज्योतिष के अनुसार घर में पौधे लगाते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान:
- घर के पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में छोटे पौधे लगाने चाहिए. इन दिशाओं में तुलसी, केला, आंवला, गेंदा, शमी, हरी दूब, मनी प्लांट, धनिया, हल्दी, लिली, और पुदीना का पौधा लगाना शुभ माना जाता है.
- घर के अंदर फ्लावर गार्डन बनाने के लिए पूर्व, पूर्व-उत्तर यानी कि ईशान कोण को चुनें.
- घर के ईशान कोण में शमी का पौधा लगाना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और शनि देव का आशीर्वाद मिलता है.
- घर के मुख्य द्वार पर शमी का पौधा लगाना अच्छा माना जाता है. मुख्य द्वार की बाईं तरफ़ यह पौधा लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
- ऊंचे और घने पेड़ों को दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 13:16 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-shastra-tips-for-plantation-plants-in-right-direction-of-house-can-change-your-life-know-more-about-it-8867279.html