आग्नेय कोण में कभी भी बेडरूम नहीं बनवाना चाहिए. यह दिशा अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करती है.
Vastu Tips For Aagney Kon : हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यधिक महत्व माना जाता है और घर बनने से लेकर उसमें रखी जाने वाली सामग्री तक को लेकर कई नियम इसमें बताए गए हैं. आप जिस दिशा में कोई चीज रखते हैं, उस दिशा से आपको सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा मिलती है. ऐसे में घर में रखी जाने वाली चीजें भी आपको कई तरह से प्रभावित करती हैं. सामान्य तौर पर लोग पूर्व-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण दिशा के बारे में जानते हैं. लेकिन इसके अलावा चार विदिशाएं ईशान कोण, नैऋत्य कोण, वायव्य कोण और आग्नेय कोण भी होती हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से आग्नेय कोण के बारे में.
आग्नेय कोण दिशा?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्व-दक्षिण के मध्य के स्थान को आग्नेय कोण कहा जाता है. यह दिशा अग्नि तत्व से संबंधित है क्योंकि इस दिशा में सूर्य की किरणों का वर्चस्व सबसे अधिक होता है. ऐसे में इस दिशा में किसी भी चीज को सोच विचार कर ही रखा जाता है. खास तौर पर इलेक्ट्रिक और ज्वलनशील चीजें यहां नहीं रखी जातीं. इससे घर में वास्तु दोष उत्पपन्न होता है.
बेडरूम भूल कर भी ना बनाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आग्नेय कोण में आपको भूलकर भी बेडरूम नहीं बनवाना चाहिए क्योंकि यह दिशा अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करती है और ऐसे में इस दिशा में बेडरूम होने से आपको बेचैनी, अनिद्रा और तनाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को यहां तक की धन हानि का सामना भी करना पड़ सकता है.
पानी से संबंधित चीजें
आपको कभी भी आग्नेय कोण में पानी से संबंधित चीजें भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि जल और अग्नि दोनों ही एक-दूसरे के विरोधी तत्व हैं. ऐसे में आपको यहां भूलकर भी बोरिंग, हैंडपंप, पानी की टंकी या नल नहीं लगाना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको इसके नकारात्मक परिणाम भुगतना पड़ सकते हैं. साथ ही मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 16:39 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-for-aagney-kon-never-keep-these-things-in-this-direction-its-brings-bad-luck-8830771.html