Thursday, April 24, 2025
27.8 C
Surat

घर के मंदिर में भूल से भी न करें ये गलतियां, शास्त्रों के अनुसार ऐसा हो घर का पूजास्थल, बरसेगी प्रभू की कृपा


Vastu Tips For Home Temple: मन की शांति के लिए पूजा-पाठ तो सभी लोग करते हैं. पर सही जानकारी नहीं होने से लोग घर में मंदिर बनाते समय कई गलतियां कर देते हैं. सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार पूजा करते समय कुछ सावधानियों का ख्याल रखना जरूरी होता है. पूजा-पाठ का सही स्थान क्या हो, मंदिर का रंग कैसा हो, मंदिर और स्वयं की दिशा किस ओर होनी चाहिए, ये सब बातें बेहद जरूरी होती हैं. यदि सही स्थान और सही दिशा में मंदिर होगा तो घर में अलौकिक शक्तियों का वास होगा और घर के सदस्यों में प्रेम भाव बना रहेगा. इसलिए अपने घर के पूजा स्थल में कुछ बदलाव कर घर में सकारात्मक उर्जा ला सकते हैं.

– घर का मंदिर का उपरी भाग लकड़ी का हो. मंदिर कोई सजावट की वस्तु नहीं है कि उसमें ज्यादा धातुओं का मिश्रण हो.
– घर में हमेशा पूरब या उत्तर दिशा में मंदिर होना चाहिए. घर का मंदिर दक्षिण पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए.
– मंदिर के अंदर जरूर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था करवा सकते हैं लेकिन लाइट पीली या हल्की पीले रंग की होनी चाहिए. मंदिर में नीले या काले रंग की लाइट नहीं होनी चाहिए.
– घर के मंदिर के आसपास गंदगी भी नहीं होनी चाहिए.
– मंदिर के बाहरी आवरण का रंग हल्का पीला या नारंगी हो तो बेहतर है.
– घर के मंदिर में हल्‍के पीले रंग का या लाल रंग का वस्त्र बिछाना चाहिए.
– मंदिर में अन्य देवी-देवताओं के साथ अपने इष्ट और अपने कुल गुरु का चित्र अवश्य रखें.
– मंदिर में गंगाजल भी रखना अच्‍छा होता है.
– ध्यान रहे कि शौचालय के पास मंदिर बिल्कुल नहीं बनाएं वरना नेगेटिव एनर्जी से मंदिर में ध्यान नहीं लग पाएगा.
– हमेशा भजन कीर्तन पूर्व या उत्तर दिशा में मुंह करना चाहिए. इससे मन में उत्साह बना रहता है.
– मंदिर साफ-सुथरे फलों और फूलों का प्रयोग करना चाहिए, मंदिर में घी जलाते समय गाय के घी का दीपक और कलावे की बातें का प्रयोग करें.
– प्रतिदिन पूजा के दौरान तीन बार गायत्री मंत्र का जाप करे. इससे दिनभर मन हल्का रहता है.
– घर में पति-पत्नी में मनमुटाव रहता हो तो दोनों एक साथ शिव पार्वती का पूजन करें.

FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 10:24 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/do-not-make-these-mistakes-in-the-home-temple-according-to-the-sanatan-dharma-the-place-of-worship-at-home-should-be-like-this-mandir-ke-niyam-8496687.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img