हिन्दू धर्म में शंख को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रिय बताया गया है.वास्तु शास्त्र के अनुसार, शंख के लिए घर का मंदिर सर्वोत्म बताया गया है.
Vastu Tips For Coanch : हिन्दू धर्म में जितना ज्योतिष शास्त्र का महत्व है उतना ही वास्तु शास्त्र का भी है. ज्योतिष शास्त्र जहां आपका भविष्य बताता है, वहीं वास्तु शास्त्र आपके वर्तमान को व्यवस्थित करता है. इसके माध्यम से हम जानते हैं कि हमें क्या करना चाहिए, किस तरह करना चाहिए, क्या सही है और क्या गलत. किसी नई वस्तु की खरीददार से लेकर उसे खराब होने पर फेंकने तक का तरीका वास्तु शास्त्र में बताया गया है. आज हमें भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे बता रहे हैं शंख से जुड़े वास्तु टिप्स.
फिलहाल यहां हम बात कर रहे हैं शंख की, जिसके बारे में वास्तु शास्त्र में विस्तार से बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शंख रखना काफी शुभ होता है और यह सभी घरों में होना चाहिए. लेकिन, इसे कहां रखना चाहिए और इससे क्या फायदे होते हैं? आइए जानते हैं.
कहां रखें शंख?
हिन्दू धर्म में शंख को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रिय बताया गया है. इसी वजह से इसे घर में रखना शुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, शंख के लिए घर का मंदिर सर्वोत्म बताया गया है. वहीं मंदिर हमेशा ईशान कोण में होना चाहिए. इसलिए इसे आपको मंदिर में रखना चाहिए. इसे मंदिर में रखने के कई सारे फायदे बताए गए हैं. जिनमें से एक है वास्तु दोष का खत्म होना.
शंख रखने के फायदे
– घर में शंख रखने से पैसों की तंगी दूर होती है और घर में बरकत आती है.
– शंख को घर में रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
– शंख घर में हो तो धन में बढ़ोतरी होती है और पैसों से जुड़ी समस्या दूर होती है.
– घर में शंख रखने पर घर के अंदर की नकारात्मकता बाहर जाती है और सकारात्मकता आती है.
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 18:24 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/vastu-tips-for-coanch-ghar-ke-kis-sthan-par-rakhen-shankh-jane-iske-fayde-8531093.html