हरिद्वार. इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को लगेगा. विज्ञान के अनुसार चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. 18 सितंबर को आंशिक चंद्र ग्रहण लगेगा, जिसका प्रभाव दुनियाभर में रहेगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार जब राहु चंद्रमा को ग्रसता है तब ग्रहण लगता है, जिसे अशुभ घटना माना गया है. इस का का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 को भाद्रपद पूर्णिमा पर लगेगा. भारतीय समय के अनुसार यह चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को सुबह 6.11 मिनट पर लगेगा और सुबह 10.17 पर समाप्त होगा. यह ग्रहण कुल 4 घंटे 6 मिनट का होगा.
विज्ञान में ग्रहण को एक खगोलीय घटना बताया जाता है तो वहीं ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को खास महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पूर्व सूतक काल लग जाता है. सूतक काल में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित बताया गया है. यह चंद्र ग्रहण देश में दिखाई नहीं देगा इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. वहीं शास्त्रों के अनुसार चंद्र ग्रहण के समय गंगा स्नान, दान करने का बहुत अधिक महत्व होता है. यदि इस दौरान गंगा स्नान कर दान किया जाए तो इसका व्यक्ति को विशेष लाभ प्राप्त होता है.
चंद ग्रहण में करें ये काम
हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री ने Bharat.one को बताया कि हिंदू धर्म में ग्रहण का बहुत अधिक महत्व होता है. यदि ग्रहण अमावस्या या पूर्णिमा को होता है तो इस दौरान धार्मिक स्थल पर गंगा स्नान करने से बहुत अधिक फल प्राप्त होता है. जिससे शारीरिक रोग खत्म होने के साथ जीवन में आए सभी दुख खत्म हो जाते हैं और देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं.
इन चीजों का करें दान
पंडित श्रीधर शास्त्री ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण के बाद दान ग्रहों के अनुसार किया जाए तो उसका ओर अधिक फल व्यक्ति को प्राप्त होता है. चंद्र ग्रहण के दौरान गंगा स्नान करने, मंत्रो का जाप करने और चंद्र ग्रहण समापन होने के बाद चंद्रमा के निमित्त दान करने का अधिक महत्व होता हैं. श्रीधर शास्त्री ने बताया कि ग्रहण के बाद चंद्रमा के निमित्त सफेद वस्त्र, सफेद साफा, सफेद जूते, सफेद रंग की मिठाई बर्फी रसगुल्ला और मां गंगा को सफेद रंग के फूल अर्पित करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होगी जिससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी और सभी लोग खत्म हो जाएंगे.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 07:40 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-chandra-grahan-2024-do-this-small-remedy-within-4-hours-and-6-minutes-of-chandra-grahan-8660909.html