Friday, February 7, 2025
19 C
Surat

ज़िंदगी के बुरे समय से न हों परेशान, ये 3 तरह के सपने मानें जाते हैं अच्छे समय का संकेत, समझ लें छंटने वाले हैं बादल


हाइलाइट्स

सपने में दिखाई देने वाली कुछ चीजें आपको इस बात का संकेत देती हैं.ये बताती हैं कि आपका बुरा समय जाने वाला है.

Dream Interpretation : बुरा समय हर किसी के जीवन में एक बार जरूर आता है और यह आपको कई सारी चीजें सिखाकर जाता है लेकिन कई बार व्यक्ति बुरे समय में इतना ज्यादा परेशान हो जाता है कि उसे समझ नहीं आता कि वह क्या करे और क्या ना करे. ये तय है कि बुरे समय के बाद अच्छा समय भी एक दिन जरूर आता है. मतलब यह कि यदि अंधेरा है तो एक दिन सुबह होगी और आपकी जिंदगी में उजाला भी आएगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आपके जीवन में यदि खराब समय चल रहा है और यह खत्म होने वाला है तो सपने में दिखाई देने वाली कुछ चीजें आपको इस बात का संकेत देती हैं. ये बताती हैं कि आपका बुरा समय जाने वाला है और जीवन में खु​शियां लौटकर आने वाली हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. शुभ स्वप्न
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आपको सोते समय पानी का झरना दिखाई दे रहा है तो यह काफी शुभ माना जाता है. यह आपको संकेत देता है कि आपके दुखभरे दिन खत्म होने वाले हैं.

यदि आपको सफेद झरना गिरता हुआ नजर आ रहा है तो यह आपके बुरे समय के जाने का संकेत है. आपके जीवन से सभी परेशानियां अब जाने वाली हैं और आप खुशहाल जीवन जी सकते हैं.

2. अशुभ स्वप्न
सपने में सिर्फ झरना दिखना आपके कष्ट दूर होने का ही संकेत नहीं करता, बल्कि यह अशुभ भी हो सकता है यदि इस झरने का पानी गंदा दिख रहा है या फिर यह गर्म है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आपको गंदा झरना दिखाई देता है तो यह अशुभ संकेत हैं और भविष्य में आने वाली परेशानियों की ओर इशारा करता है.

3. ये सपने भी हैं अच्छे
कई बार आप सपने में खुद को पक्षी की तरह उड़ता हुआ देखते हैं, यदि आपको ऐसे सपने आ रहे हैं तो समझ लीजिए कुछ अच्छा होने वाला है क्योंकि ऐसे सपनों को शुभ माना गया है.

खुद को हवा में उड़ता हुआ देखें तो समझ जाएं कि आपके जीवन से परेशानियां अब खत्म होने वाली हैं और बुरा समय जाने वाला है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/dream-interpretation-dreaming-waterfall-considered-as-auspicious-dream-bura-samay-jane-ka-sanket-8599187.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img