मोर पंख में काला धागा बांधकर अपने पर्स में रखिए.ऐसा करने से आपको अचानक धन लाभ होता है.
Vastu Tips for Morpankh : मोर पंख को काफी शुभ माना जाता है और यह भगवान श्रीकृष्ण को भी अति प्रिय है. वे मोर मुकुट लगाते हैं. वहीं पूजा के स्थान पर भी आपने कई बार मोर पंख रखा देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं मोर पंख से कई तरह के उपाय किए जा सकते हैं और ये उपाय काफी सरल, अचूक और असरदार हो सकते हैं. इन उपायों को करने से आपकी जिंदगी में कई तरह के बदलाव आ सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. धन लाभ के उपाय
मोर पंख में काला धागा बांधकर अपने पर्स में रखिए. ऐसा करने से आपको अचानक धन लाभ होता है और यह आपको होने वाले नुकसान से भी बचाएगा.
2. बुरे सपने से बचने के लिए
यदि आपको डरावने सपने आते हैं तो आप मोर पंख को बेड पर अपने तकिये के नीचे रखकर सोएं. ऐसा करने से आपको कभी भी बुरे सपने नहीं आएंगे.
3. मोर पंख से करें सफाई
मंदिर की सफाई के लिए आप हमेशा मोर पंख का उपयोग करें. इसके साथ ही पितृों की तस्वीर भी मोर पंख से ही साफ करें. इससे आपको पितृों का आशीर्वाद मिलता है और ऋण कम होता है.
4. दांपत्य जीवन में आएंगी खुशियां
यदि आप विवाहित हैं तो अपने बेडरूम में मोर पंख जरूर रखें. इससे आपके बीच प्यार बढ़ेगा और आपने दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी.
5. शत्रु का नाश
मोर पंख पर हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर शत्रु का नाम लिखें और उसे रात में मंदिर में रख दें. इसके अगले दिन इसे जल में प्रवाहित कर दें. इससे शत्रु का नाश होगा.
6. राहु को करें खुश
लंबी मोर पंख की डंडियों पर आप एक सुपारी अर्पित करें और फिर गंगाजल का छिड़काव कर रां राहवे नम: मंत्र का 21 बार जाप करें. ऐसा करने से आपको राहु शुभ फल देंगे.
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 10:02 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/vastu-tips-for-peacock-feather-6-simple-and-surefire-vastu-remedies-for-happy-life-morpankh-ke-saral-upay-8592065.html