Raksha Bandhan 2024 Upay: भाई-बहनों के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को है. इस दिन दोपहर 01:32 मिनट से रात 09:08 मिनट तक बिना किसी दुविधा के राखी बांधी जा सकेंगी. इस शुभ समय में राखी बांधने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है. हालांकि, शुभ फलों पाने के लिए कुछ उपायों को करना नहीं भूलना चाहिए. इन उपायों को करने से भाई के जीवन में आने वाले समस्त संकटों से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही भाई-बहनों के पवित्र रिश्तों में मिठास घुलती है. ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
फिटकरी से दूर होगी निगेटिविटी?
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, रक्षाबंधन के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा पूजा की थाली में रखें. फिर, भाई को राखी बांधने के बाद फिटकरी के टुकड़े को उसके सिर से 7 बार उल्टी दिशा में घुमाकर फेंक दें. ऐसा करने से भाई के जीवन से निगेटिविटी दूर होगी. साथ ही भाई-बहन के रिश्ते में चल रही खटास से भी मुक्ति मिल सकती है.
3 चीजों को कपड़े में बांधकर उपहार में दें
यदि भाई पर संकट हैं तो रक्षाबंधन पर कुछ उपाय कारगर हो सकते हैं. इसके लिए बहन गुलाबी कपड़े में चावल, 1 रुपया और 1 सुपारी लेकर बांधकर भाई दे दें. फिर जब बहन राखी बांधें तो उसी को उपहार में देकर पैर छुएं. फिर बहन उस सामान को उत्तर दिशा में रख दें. इस उपाय से आर्थिक संकट दूर हो सकता है.
इस उपाय से घर से होगी दूर दरिद्रता
रक्षाबंधन वाले दिन भाई-बहन दोनों को सुबह जल्दी उठकर स्नान करके नए वस्त्र धारण करने चाहिए. फिर, भाई को माथे पर कुमकुम का तिलक और साबुत अक्षत लगाएं. ध्यान रहे कि, तिलक करते समय दोनों का सिर ढ़का हुआ हो. वहीं, जब राखी बंधाएं तो हाथ में कुछ पैसे और अक्षत रखें. ऐसा करने से घर में संपत्ति का वास बना रहता है.
मुहूर्त का रखना होगा विशेष ध्यान
राखी बांधने के बाद भाई अपनी बहन को कुछ न कुछ उपहार में जरूर दें. माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. इसके अलावा, सबसे जरूरी है कि भूलकर भी भद्राकाल में राखी न बांधे, इससे भाई के जीवन पर बुरा असर पड़ता है.
राखी बांधने पर 3 गांठें लगाना शुभ
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, राखी बांधते समय ध्यान रखें कि 3 गांठ ही लगाना है. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा, राखी खरीदते समय ध्यान रखें की काली राखी न लें. दरअसल, काले रंग की राखी अशुभता का प्रतीक है.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 10:19 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/raksha-bandhan-2024-jyotish-upay-sister-must-try-these-simple-5-astro-tips-for-brother-success-in-hindi-8608631.html