Friday, March 28, 2025
36 C
Surat

जेल से बेल… कोर्ट केस से मिलेगी मुक्ति! बिल्ली की आंख जैसा दिखने वाला ये रत्न बेहद शक्तिशाली


रांची. अगर आपके घर पर कोई जेल में बंद है या फिर आपको लगातार कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं या फिर आप आध्यात्मिक शक्ति बढ़ाना चाहते हैं या ब्रह्मांड के किसी रहस्य को जानने की ललक है तो ऐसे काम में एक रत्न आपकी मदद कर सकता है. ज्योतिषाचार्य का दावा है कि इसको धारण करते ही जीवन में चमत्कारिक रूप से बदलाव देखने को मिलेंगे.

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि खासतौर पर कोर्ट कचहरी के चक्कर या फिर आध्यात्मिक शक्ति बढ़ाने के लिए कैट आई (Cat Eye) यानी लहसुनिया रत्न को धारण किया जाता है. यह रत्न केतु को कंट्रोल करने में कारगर माना गया है. इसको पहनने से केतु अच्छे परिणाम देता है.

शक्तिशाली है कैट आई रत्न
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि दरअसल कैट आई एक छोटा सा रत्न होता है, जो दिखने में बिल्ली की आंख की तरह लगता है. बिल्ली की आंख की तरह ही उसमें परतें होती हैं, इसलिए इसका नाम कैट आई पड़ा. यह खासतौर पर आपकी कुंडली में केतु की दशा को काफी मजबूत करता है. अगर कुंडली में केतु शुभ है तो आपको यह रत्न जरूर धारण करना चाहिए.

जेल से बेल करा दे ये रत्न!
आगे बताया कि केतु जब मजबूत होते हैं और शुभ परिणाम देते हैं तब सबसे पहले वह कोर्ट-कचहरी के चक्कर से बाहर निकालते हैं. यह रत्न इतना शक्तिशाली होता है कि किसी व्यक्ति को अगर जेल है तो बेल भी हो सकती है. इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने में दिलचस्पी रखता है, अपने अनकॉन्शियस माइंड को एक्सप्लोर करना चाहता है या ब्रह्मांड से कोई आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए भी यह रत्न कारगर माना जाता है.

मिलेगी अविश्वसनीय शक्ति
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आपने कई बार सुना होगा की कुछ बड़े लेखक या साइंटिस्ट बैठे थे कुछ और लिखने और निकल गई कुछ और थ्योरी. ये थ्योरी पूरी दुनिया में फेमस हो गई. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि उनके अंदर ब्रह्मांड की ऊर्जा होती है. उनकी आध्यात्मिक पावर गजब का होती है, इसलिए वे कुछ बड़ा काम करते हैं जो साधारण इंसान के लिए मुमकिन नहीं है. ऐसा ही काम कैट आई रत्न करता है.

ऐसे धारण करें ये रत्न
हालांकि, इसका मतलब ये नहीं कि ये रत्न कोई भी धारण कर सकता है. किसी ज्योतिषी से परामर्श के बाद ही आप इस रत्न को धारण कर सकते हैं. खासकर आपकी कुंडली में केतु की दशा देखने के बाद ही इस रत्न को धारण करने की सलाह दी जाती है. ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे से परामर्श लेने के लिए इस 6200403916 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-bail-from-jail-freedom-from-court-case-know-power-of-gemstone-looks-like-cat-eye-8593119.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img