Sunday, January 19, 2025
32 C
Surat

ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा सबसे चंचल ग्रह, करता है मन मस्तिष्क पर सबसे ज्यादा असर, 3 उपाय से दूर होगा चंद्र द्रोष


Chandra Dosh Ke Upay: वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा को एक शुभ ग्रह माना गया है. ज्योतिष में जहां सूर्य को पिता तो चंद्रमा को माता माना जाता है. चंद्रमा कर्क राशि के स्वामी के साथ रोहिणी, हस्त और श्रावण नक्षत्र के स्वामी होते हैं. वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा को मन, माता, मनोबल, बांयी आंख और छाती के कारक ग्रह होते हैं. चंद्रमा अगर किसी व्यक्ति के लग्न भाव में होते हैं तो व्यक्ति देखने में बहुत ही सुंदर, कल्पनाशील, भावुक, संवेदनशील और साहसी होता है. ऐसे ही अगर किसी व्यक्ति के दूसरे भाव में चन्द्रमा होता है तो वह व्यक्ति बहुत ही ज्यादा खाने-पीने का शौकीन होता है. दूर-दूर तक जाकर वह अपना यह शौक पूरा करता है. आइए जानते हैं चंद्र दोष दूर करने के उपाय.

कुंडली में चंद्रमा का प्रभाव
कुंडली में चंद्रमा के मजबूत होने पर व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत और सुखी रहता है. ऐसा व्यक्ति अपनी माता के करीब होता है. वहीं अगर कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है तो वह मानसिक रूप से कमजोर और भुलक्कड़ होता है. चंद्रमा के कमजोर होने पर व्यक्ति कई बार मुश्किल समय में आत्महत्या करने की कोशिश करता है. अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा पापी ग्रह से पीड़ित रहता है तो जातक के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. चंद्रमा जल तत्व के देवता हैं. सोमवार का दिन चंद्रदेव को समर्पित होता है. भगवान शिव चंद्रमा के स्वामी होते हैं. चंद्रमा अत्रि ऋषि और माता अनुसुइया की संतान हैं. चंद्रमा सोलह कलाओं से युक्त होते हैं. यह वायव्य दिशा के स्वामी माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Home Vastu Tips: घर के साउथ-ईस्ट में रखी ये चीजें आपकी जिंदगी में ला देंगी भूचाल! वास्तु अनुसार जानें क्या करें उपाय

ऐसे होता है चन्द्रमा पीड़ित
कर्क राशि चन्द्रमा की अपनी राशि है, वृषभ राशि में चन्द्रमा उच्च का होता है एवं वृश्चिक राशि में चन्द्रमा को नीच का माना जाता है. इसके साथ ही यदि चन्द्रमा शनि, राहु, केतु जैसे ग्रहों के साथ बैठा हो या दृष्टि सम्बन्ध बना रहा हो तब वह और भी पीड़ित हो जाता है. ऐसा चन्द्रमा व्यक्ति को गंभीर कष्ट देता है.

चंद्र दोष दूर करने के उपाय
1. चंद्रमा सफेद रंग को प्रदर्शित करता है. इसका रत्न मोती होता है.

2. चंद्रमा को बली करने के लिए व्यक्ति को सोमवार का व्रत करना चाहिए.

3. सबसे छोटी उंगली में चांदी की अंगूठी में मोती पहनने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा चंद्रमा से जुड़े मंत्रों का जाप करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: घर में रखीं ये खराब चीजें जिंदगी कर सकतीं तबाह, फौरन करें ये उपाय, वरना…

चंद्रमा से जुड़ी कुछ और बातें
1. चंद्रमा, पृथ्वी के सबसे नज़दीक का ग्रह है और इसलिए उसका प्रभाव इंसानों पर काफ़ी होता है.

2. जन्म कुंडली में चंद्रमा की स्थिति से व्यक्ति के भविष्य का पता चलता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-chandra-dosh-upay-follow-these-astrological-remedies-to-strengthen-your-moon-planet-in-kundali-8696761.html

Hot this week

Photos: लटके ताबूत में लाश, तो कहीं ऐसा अजीबोगरीब अंतिम संस्कार

इंसान का जीवन एक समय पर समाप्त होता...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img