हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है.सुहागिन महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं तो उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
Hariyali Teej 2024 : हिन्दू धर्म में तीज तिथि का काफी महत्व और यह पंचांग के अनुसार साल में तीन बार आती है. वहीं सावन महीने में आने वाली तीज को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है. इसे एक पर्व के रूप में मनाया जाता है, जो कि आज 7 अगस्त, दिन बुधवार को है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि सुहागिन महिलाएं यदि इस दिन व्रत रखने के साथ उसका पूर्ण रूप से पालन करते हुए शिव-शक्ति की पूजा करती हैं तो उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे.
हरियाली तीज की पूजा में सोलह श्रृंगार का बड़ा महत्व बताया गया है. इस दिन महिलाएं हरी साड़ी, हरी चूड़ियां और हाथों में हरी मेंहदी लगाती हैं. साथ ही इस दिन सुहागिनें मेंहदी से अपने हाथ पर पति का नाम भी लिखवाती हैं, लेकिन इसके कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन जरूर करना चाहिए. आइए जानते हैं मेंहदी से जुड़े इन नियमों के बारे में.
उल्टे हाथ पर लिखवाएं नाम
हरियाली तीज के दिन सुहागिनें अपने हाथ में मेंहदी से पति का नाम लिखवाते समय ध्यान रखें कि हाथ उल्टा हो. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, सुहागिनों को वामांगी माना जाता है. इसका अर्थ है पति के उल्टे भाग में पत्नी का हिस्सा.
अधिक डिजाइन ना हो
अपने हाथ पर मेंहदी लगावाने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि डिजाइन के लिए मेंहदी अधिक ना भरें, इसका कुछ हिस्सा खाली छोड़ दें. ऐसा माना जाता है कि अधिक डिजाइन से व्यक्ति का व्यक्तित्व उलझा हुआ बना रहता है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
जब आप हरियाली तीज पर अपने हाथों में मेंहदी लगाती हैं और उस पर पति का नाम लिखवाती हैं तो ध्यान रखें कि उस हाथ को शौच जैसे कामों में उपयोग में ना लाएं. इसके अलावा उस हाथ से धारदार वस्तु का प्रयोग करना भी वर्जित माना गया है.
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 11:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/sawan-maas-2024-hariyali-teej-how-to-write-husband-name-on-hand-by-mehndi-know-rules-8549410.html