दीपावली के दिन छोटा सा घर खरीदा जाता है.जो शुभता और सुख-समृद्धि के प्रतीक माना जाता है.
Diwali 2024 Upay : हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि, इनकी हमेशा घर धन-धान्य से भरा रहता है और आपको आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. इस पूजा में कई प्रकार की सामग्री भी जरूरी होती है, जिसमें घर, खिलौने और चंडोल भी रखे जाते हैं. माना जाता है कि, इन्हें रखने से पूजा में किसी तरह का दोष नहीं लगता. लेकिन, क्या आप जानते हैं घर, खिलौने और चंडोल लाते समय भी आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिससे आपको वास्तु दोषों का सामना ना करना पड़े. आइए इसके बारे में जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. मिट्टी का घर खरीदें?
दीपावली के दिन छोटा सा घर खरीदा जाता है, जो शुभता और सुख-समृद्धि के प्रतीक माना जाता है. इसे पूजा में स्थापित किया जाता है. लेकिन यह घर मिट्टी का और रंग चढ़ा होना चाहिए. साथ ही आपको ध्यान रखना चाहिए कि यह कहीं से भी टूटा ना हो क्योंकि ऐसा घर खंडित माना जाता है.
2. कैसा चंडोल खरीदें?
दीपावली के दिन चंडोल घर लाया जाता है. यह एक प्रकार से चार मिट्टी की कटोरियां होती हैं, जिन्हें आपस में जोड़ दिया जाता है. इसे चारों दिशाओं का प्रतीक माना जाता है. लेकिन, ध्यान रहे कि यह लाल रंग का होना चाहिए. यह ग्रहों और दिशाओं की शुभता के लिए अच्छा माना जाता है.
3. खिलौने कैसे हों?
आप जब दीपावली पर पूजा में शामिल करने के लिए खिलौने खरीदते समय ध्यान रखें कि मार्केट में चीनी से बने खिलौने भी मिलते हैं. ध्यान रखें यह किसी प्रकार से टूटे ना हों और शुद्ध हों. इसके अलावा इन पर किसी तरह के दाग भी ना हों.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 14:43 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/diwali-2024-upay-par-kaise-khilone-ghar-aur-chandol-lene-chahiye-8795513.html