दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा का खास महत्व है.इस दिन माता धरती पर आकर भ्रमण करती हैं.
Diwali 2024 : हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व मानाया जाता है. इस साल दिवाली 31 अक्टूबर, दिन गुरुवार को मनाई जा रही है. इस दिन धन की देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने की परंपरा है. धार्मिक मान्यता है कि, लक्ष्मी-गणेश की पूजा से घर में बरकत आती है. पूजा की थाली में कई सारी सामग्री होती है, लेकिन इस पर्व पर खास तौर पर घर में रखे हुए सभी पैसों और बेटी या बहू के गहनों को भी रखा जाता है. इसका क्या कारण है? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
पैसे और गहने रखने का कारण
दिवाली का पर्व खास तौर पर माता लक्ष्मी की पूजा का सबसे खास दिन कहलाता है, जो धन की देवी हैं. मान्यता के अनुसार इस दिन माता धरती पर आकर भ्रमण करती हैं. चूंकि, गहने और पैसे देवी से संबंध रखते हैं ऐसे में जब आप इन्हें पूजा में शामिल करते हैं तो वे प्रसन्न होती हैं और आप पर अपनी कृपा बरसाती हैं, जिससे उनमें वृद्धि होती है.
इस दोष से मिलती है मुक्ति
पंडित जी कहते हैं कि, जब आप दिवाली की पूजा में पैसों और गहनों को रखते हैं तो इससे आपको ग्रहों की अशुभता के कारण उत्पन्न हुए दोष से मुक्ति मिलती है. इस दिन जब आप लक्ष्मी पूजा में गहने और पैसे रखते हैं तो यह लक्ष्मी पूजन के समान ही माना गया है. जिसका आपको शुभ फल प्राप्त होता है.
बनी रहती है सुख-समृद्धि
शास्त्रों के अनुसार, जब आप दिवाली की पूजा में घर के पैसे और गहने रखते हैं तो माता की लक्ष्मी की कृपा आप पर होती है, जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही भगवान गणेश का आशीर्वाद भी मिलता है. जिससे धन की वृद्धि होने पर आपके अंदर अहंकार का वास नहीं होता और आपकी बुद्धि ठीक रहती है.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 13:26 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/diwali-2024-why-do-worship-money-and-jwellery-with-lakshmi-puja-know-its-significance-8799713.html