Friday, March 28, 2025
25.1 C
Surat

पंचांग की पांचों चीजों से परिपूर्ण है इस बार सावन, आरंभ से अंत तक मणिकांचन योग, ये मंत्र करेगा मनोकामना पूरी


करौली. देवों के देव महादेव का अतिप्रिय महीना सावन शुरू हो गया हैं. खास बात यह है कि साल 2024 का सावन महीना अपने आप में बहुत ही खास और चमत्कारी भी सिद्ध होने वाला हैं. इस बार सावन में कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. सबसे बड़ा संयोग तो ये कि है, इस बार का सावन सोमवार से ही शुरू हुआ है और सोमवार के दिन ही खत्म होने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो सावन के महीने में ऐसा दुर्लभ संयोग 72 साल के बाद देखने मिला है. इसीलिए महादेव की उपासना का ये माह इस बार बेहद शुभ रहने वाला है.

इस साल का सावन महीना शुभ योग, शुभ नक्षत्र, करण, मुहूर्त, बार – पंचांग की पांचों चीजों से प्रारंभ हुआ है. इस बार के सावन में मणिकांचन योग भी सोमवार से प्रारंभ होकर, सोमवार को ही पूर्ण हो रहा है. इस बार सावन में पूरे 5 सोमवार हैं. यही वजह है कि इस साल भोलेनाथ की आराधना को समर्पित सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है.

इतने दुर्लभ संयोग एक साथ
कर्मकांड ज्योतिषी मनीष उपाध्याय ने बताया सावन का महीना सभी मनोकामनाओं को सिद्ध करने वाला और भगवान शिव का अतिप्रिय महीना है. इस बार 72 साल बाद दुर्लभ संयोग आया है. इस बार सावन में महादेव की उपासना जरूर करें. उन्हें पंचामृत चढ़ाएं, महादेव का अभिषेक करें. शुद्ध गंगाजल से स्नान कराएं और तीनों उंगलियों से अष्टगंदन और लाल चंदन लेकर महादेव का लेपन करें. हो सके तो शिवलिंग पर चंदन से ओम जरूर बनाएं.

इस  मंत्र का करें जाप
पं. मनीष उपाध्याय बताते हैं सावन में भगवान शिव की आराधना करने वालों को महादेव के चरणों में बैठकर एक वैदिक मंत्र का जाप अवश्य ही करना चाहिए. मंत्र है : – ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्. यह एक वैदिक मंत्र है. इसके जाप से कैसा भी असाध्य रोग क्यों ना हो. उस रोग का नाश भी भोलेनाथ कर देते हैं. अगर इस मंत्र का जाप भी आप न कर पाएं तो इस साल सावन में ओम नमः शिवाय का यथाशक्ति, जितना हो सके उतना जाप करें. ऐसा करने से इस सावन में महादेव आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/karauli-savan-2024-started-with-five-things-of-panchang-manikanchan-yoga-from-beginning-to-end-mahadev-will-fulfill-all-the-wishes-8516077.html

Hot this week

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...

दादी अम्मा का सीक्रेट खजाना है ये दाल, पथरी को पिघलाकर कर दे बाहर

Kulthi Dal Benefits: कुल्थी दाल किडनी स्टोन (पथरी)...

Topics

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img