Laung kapoor ke upay: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से घर के कई दोष दूर हो जाते हैं. घर-परिवार में रिश्तेदारों, पति-पत्नी के बीच बात-बात पर क्लेश और झगड़े हो रहे हैं तो भी कुछ उपायों को करने से घर में शांति बनी रहती है. रिश्ते मधुर होते हैं. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है. ऐसा ही एक उपाय है कपूर और लौंग का और इन दोनों चीजों को एक साथ इस्तेमाल करने से आप कई तरह की समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं. चलिए लौंग और कपूर के कुछ उपायों के बारे में यहां…
लौंग और कपूर के उपाय (Clove and camphor remedies)
-कपूर का इस्तेमाल पूजा-पाठ में आरती करते समय किया जाता है. लौंग एक मसाला है, जिसका इस्तेमाल किचन में खूब किया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपूर और लौंग हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं. इसे जालने से घर का वातावरण शुद्ध, पवित्र और सुगंधित होता है. घर में नकारात्मक ऊर्जा है तो कपूर जलाने से दूर हो सकता है. कपूर और लौंग सकारात्मकता के प्रतीक होते हैं.
-वैवाहिक जीवन में अनबन जल रही है तो लौंग और कपूर के उपाय करें. अपने बेड रूम में पीतल या चांदी के बर्तन में कपूर जलाकर रखें. ऐसा हर दिन करें. इससे रिश्ता मजबूत होगा. आपसी प्रेम और लगाव बढ़ेगा.
– यदि आपके घर में आर्थिक समस्याएं चल रही हैं तो रात में सोने से पहले चांदी की कटोरी में 2 लौंग और 1 कपूर डालकर जला दें. धन संबंधित समस्याएं काफी हद तक दूर हो सकती हैं.
– परिवार में क्लेश बढ़ गया है तो शुभ दिन देखकर एक कपूर और 5 लौंग जलाएं. पारिवारिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.
– गृह क्लेश से परेशान हैं तो कपूर और लौंग के कुछ दाने एक साथ जलाकर इसका धुंआ पूरे घर में फैला दें. आप शनिवार या रविवार को भी शाम में कपूर-लौंग, इलायची साथ में जलाकर देखें. जब तक ये जल कर राख न हो जाए, इसे बुझाएं नहीं, बल्कि जलते रहने दें. राख ठंडी हो जाए तो इसे घर के मुख्य द्वार पर छिड़क दें.
– पैसों की कमी लगातार बनी रहती है तो इन दोनों सामग्री को अपने पर्स में हमेशा रखें. धन की तंगी की समस्या से बार-बार नहीं होंगे परेशान.
इसे भी पढ़ें: तिरुपति बाला जी मंदिर में मिला चर्बी वाला लड्डू, पवित्र करने के लिए हुआ इस तरह शुद्धिकरण, जानें महत्व
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 12:59 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/laung-aur-kapoor-ke-upay-piece-of-burning-camphor-clove-can-remove-negativity-financial-crisis-from-home-life-know-how-to-use-them-8715025.html