सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. हरियाली तीज का पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए खास माना गया है.
Hariyali Teej 2024 : श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय महीना है और इस महीने में आने वाले व्रत और पर्व का विशेष महत्व है. वैसे तो इस महीने में हर सोमवार को भोलेनाथ की आराधना की जाती है और मंगलवार के दिन माता पार्वती की. लोग इस दिन व्रत रखते हैं और शिव-पार्वती की भक्ति करते हैं. इसी प्रकार इस महीने में आने वाली हरियाली तीज व्रत को भी बेहद खास बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि, हरियाली तीज का व्रत रखने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. वहीं सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. लेकिन, इस व्रत के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जो आपको शुभ फल दे सकती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. मेंहदी जरूर लगाएं
हरियाली तीज का पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए खास माना गया है. इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और विधि विधान से पूजा करती हैं. इस पर्व पर मेंहदी का विशेष महत्व बताया गया है. यह नव विवाहित महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह वैवाहिक जीवन की शुरुआत का प्रतीक है.
2. हरे रंग के वस्त्र जरूर पहनें
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज का पर्व आता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस पर्व के दौरान चारों ओर हरियाली नजर आती है और यह जीवन, उर्वरता, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में इस दिन नवविवाहित महिलाओं को हरे रंग की साड़ी जरूर पहनें.
3. सोलह श्रृंगार जरूर करें
आपको बता दें कि माता पार्वती को स्त्रीत्व और सुहाग की देवी माना जाता है और 16 श्रृंगार को उनका प्रतीक माना गया है. ऐसे में हरियाली तीज पर जब आप माता पार्वती की पूजा करती हैं तो 16 श्रृंगार करना ना भूलें. इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
4. तीज व्रत कथा जरूर पढ़ें
यदि आप हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं तो इस दिन विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने के साथ ही तीज की कथा जरूर पढ़ें अथवा सुनें. इससे आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 19:24 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/hariyali-teej-2024-pehli-baar-rakh-rahe-hain-vrat-4-baton-ka-rakhein-dhyan-8531219.html