Tuesday, September 17, 2024
28 C
Surat

पीठ पर बर्थ मार्क बताता है खुले विचार के हैं आप, शरीर के 5 अंगों पर हैं निशान? जानें कैसा है आपका स्वभाव


हाइलाइट्स

जिन लोगों के सीने पर बर्थ मार्क होता है वे काफी हंसमुख स्वभाव के होते हैं.ये किसी का भी दिल आसानी जीत लेते हैं और इनका दांपत्य जीवन भी सुखमय होता है.

Personality According To Birth Mark: सनातन धर्म में कितनी सारी बातें हमारे जीवन को लेकर अलग-अलग शास्त्रों में कही गई हैं. हाथों की रेखा से लेकर तलवे के निशान, आंखों का रंग और शरीर के कुछ अंगों पर पाए जाने वाले निशान भी आपको कई सारे संकेत देते हैं. जिनका उल्लेख सामुद्रिक शास्त्र में मिलता है. जिसके अनुसार हर किसी व्यक्ति के शरीर पर कोई ना कोई निशान होता है जिसे बर्थ मार्क कहा जाता है और ये कई प्रकार संकेत देते हैं तो आइए जानते हैं शरीर के अंगों पर बने इन निशानों के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

​1. सीने पर बर्थ मार्क
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के सीने पर बर्थ मार्क होता है वे काफी हंसमुख स्वभाव के होते हैं. ये किसी का भी दिल आसानी जीत लेते हैं और इनका दांपत्य जीवन भी सुखमय होता है.

2. पेट पर बर्थ
यदि किसी के पेट पर कोई बर्थ मार्क है, तो ऐसे लोगों को लालची माना गया है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, इन लोगों को कभी संतुष्टी नहीं मिलती है. हमेशा और ज्यादा की भावना बनी रहती है.

​3. चेहरे पर बर्थ मार्क
बात जब चेहरे पर बर्थ मार्क की आती है तो समझते हैं कि यह उनके चेहरे पर धब्बे की तरह है जो सुंदरता को कम करता है लेकिन, सामुद्रिक शास्त्र में ऐसे लोगों को काफी भाग्यशाली माना गया है इन लोगों के पास पैसों की कमी नहीं रहती.

4. पीठ पर बर्थ मार्क
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के पीठ पर बर्थ मार्क होता है वे काफी खुले विचार के होते हैं और हर किसी से खुलकर बातें करना पसंद करते हैं. इन लोगों को छोटी मानसिकता वाले लोग पसंद नहीं होते.

5. पैरों पर बर्थ मार्क
हमारे पैरों पर भी बर्थ मार्क होता है और ऐसे लोग सिर्फ अपने लिए ही नहीं दूसरों के लिए भी भाग्यशाली होते हैं. इन्हें तरक्की पसंद होती है और इसलिए पैरों पर बर्थ मार्क वाले लोग काफी मेहनती भी होते हैं.

जिन लोगों के पैरों पर बर्थ मार्क होता है ऐसे लोग बहुत ही तरक्की पसंद होते हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि जिन लोगों के पैरों में बर्थ मार्क होता है, वे लोग दूसरों के लिए भी बहुत भाग्यशाली होते हैं. बहुत कम मेहनत में ही बहुत तरक्की पा लेते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/personality-according-to-birth-mark-shareer-me-5-jagahon-par-nishan-hone-ka-kya-matlab-hai-8589363.html

Hot this week

पितृ पक्ष में पितरों के लिए नहीं करते तर्पण, नहीं तो जीवनभर रहेगी तकलीफ

Pitru Paksha 2024: ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ...

प्रोटीन पाउडर का बाप है ये पौष्टिक अनाज, ऑनलाइन बिक रहा 700 रुपए किलो

केंद्र सरकार चतुर्थ कृषि रोड मैप में मोटे...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img