भगवान कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल को झूला झुलाते हैं और झांकी भी सजाते हैं. इस दिन आप किस रंग के कपड़े पहन कर पूजा करेंगे इसका काफी महत्व है.
Krishna Janmashtami 2024: सनातन धर्म में भगवान कृष्ण जन्मोत्सव को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. हर साल रक्षाबंधन के ठीक आठवें दिन यह पर्व देश और दुनियाभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हर घर में कन्हैया की पूजा होती है, लोग इस दिन व्रत रखते हैं, भगवान कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल को झूला झुलाते हैं और झांकी भी सजाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन तमाम तैयारियों के साथ आप खुद किस रंग के कपड़े पहनने जा रहे हैं, इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए क्योंकि कपड़ों का रंग आपके जीवन में समृद्धि और शांति लाता है. आइए जानते हैं कपड़ों के रंग और चयन के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
पीले रंग के वस्त्र
यह रंग भगवान श्रीहरि का प्रिय है और श्रीकृष्ण उन्हीं का अवतार हैं. ऐसे में आप जन्माष्टमी के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनते हैं तो आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि आती है. साथ ही आप पर हमेशा भगवान कृष्ण की कृपा बनी रहती है.
नीले रंग के वस्त्र
यह रंग भगवान कृष्ण की छवि से जुड़ा हुआ है. ऐसे में यदि आप इस रंग के कपड़े पहनते हैं तो आपको मानसिक शांति मिलती है और जीवन में संतुलन आता है, जिससे आप कठिन परिस्थितियों में भी स्थिर रह सकते हैं.
गुलाबी रंग के वस्त्र
इस रंग को शुक्र ग्रह से जोड़कर देखा जाता है और यह ग्रह प्रेम और सुख का कारक हैं. ऐसे में यदि आप जन्माष्टमी के दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनते हैं तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि और प्रेम की वृद्धि होती है.
सफेद रंग के वस्त्र
यह रंग शांति और पवित्रता का प्रतीक है और इसे चंद्रमा से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में इस रंग के कपड़े पहनने से आपके जीवन में समृद्धि और सुख-शांति आती है. साथ ही इस रंग के कपड़ों का चयन आपको भगवान कृष्ण की कृपा का पात्र बना सकता है.
हरे रंग के वस्त्र
इस रंग को खुशहाली का प्रतीक माना जाता है, इसलिए जब आप जन्माष्टमी पर हरे रंग के कपड़े पहनते हैं तो आपके जीवन में भी खुशहाली आती है और भगवान कृष्ण की कृपा भी हमेशा बनी रहती है.
लाल रंग के वस्त्र
यह रंग ऊर्जा और साहस का प्रतीक माना जाता है और इसे मंगल ग्रह से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में जब आप जन्माष्टमी पर इस रंग के कपड़े पहनते हैं तो आपके जीवन में भी उत्साह और ऊर्जा की वृद्धि होती है.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 10:13 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-krishna-janmashtami-2024-26-august-importance-of-colors-according-to-astrology-8622367.html