Thursday, April 24, 2025
27.8 C
Surat

बचना है शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से? या पाना है जीवन की परेशानियों से छुटकारा? ये चीज मिला कर खिलाएं चींटी को आटा


Last Updated:

Pouring Flour into ants holes : अगर आप जीवन में बदलाव चाहते हैं, परेशानियों से निकलना चाहते हैं, या शनि की ढैया और साढ़ेसाती जैसी स्थितियों का सामना कर रहे हैं, तो चींटियों को आटा खिलाने की आदत डालिए. यह छोटा स…और पढ़ें

बचना है शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से? ये चीज मिला कर खिलाएं चींटी को आटा

चींटियों को आटा खिलाने का फायदा!

हाइलाइट्स

  • शनि की साढ़ेसाती से बचने के लिए चींटियों को आटा खिलाएं.
  • आटे में गुड़ मिलाकर खिलाने से आर्थिक तंगी से राहत मिलती है.
  • आटे में नारियल का बुरादा मिलाकर खिलाने से काम में सफलता मिलती है.

Pouring Flour into ants holes : हमारे आसपास कई ऐसी चीजें होती हैं जिनका असर हमारे जीवन पर होता है, मगर हम उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसी ही एक छोटी सी बात है, चींटियों को आटा खिलाना. सुनने में यह सामान्य लग सकता है, लेकिन पुराने समय से ही माना जाता है कि ये एक असरदार उपाय है, जिससे जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. हिंदू मान्यताओं में काली चींटियों को शनि देव का प्रतीक माना गया है. शनि देव को शांत करने के लिए और उनके क्रोध से बचने के लिए शनिवार के दिन चींटियों को आटा खिलाने की परंपरा है. कहा जाता है कि जब हम चींटियों को आटा डालते हैं, तो यह एक तरह से सेवा का काम होता है. इससे हमारे किए गए अच्छे कर्मों का फल मिलता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है
चींटियों को आटा देने से हमारे घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. बहुत से लोगों ने यह अनुभव किया है कि जब भी वे नियमित रूप से चींटियों को आटा डालते हैं, उनके अटके हुए काम बनने लगते हैं. यह एक तरह का मानसिक विश्वास भी बनाता है जो आपको मजबूत बनाता है.

गुड़ मिलाकर चींटियों को खिलाएं
अगर आप किसी परेशानी से गुजर रहे हैं, जैसे आर्थिक तंगी या कोई बड़ा कर्ज, तो आटे के साथ थोड़ा सा गुड़ मिलाकर चींटियों को खिलाना शुरू करें. यह माना जाता है कि ऐसा करने से धीरे धीरे कर्ज से राहत मिलने लगती है और धन की स्थिति में सुधार आता है.

नारियल का बुरादा मिलाकर चींटियों को खिलाएं
बहुत बार ऐसा होता है कि आप मेहनत तो बहुत करते हैं, लेकिन काम में सफलता नहीं मिलती. ऐसे समय में यह उपाय काफी सहायक हो सकता है. आटे के साथ नारियल का बुरादा मिलाकर चींटियों को खिलाने से भी फायदा होता है. नारियल का बुरादा मीठा और सुगंधित होता है, जो चींटियों को जल्दी आकर्षित करता है और इसे शुभ माना जाता है.

इस उपाय की एक खास बात यह है कि यह बहुत ही सरल और सस्ता है. इसके लिए किसी विशेष तैयारी की ज़रूरत नहीं होती. बस थोड़ी सी आटा, थोड़ा गुड़ या नारियल का बुरादा और सच्चे मन से किया गया काम इतना ही काफी है. आप इसे सुबह के समय या शाम को घर के बाहर किसी शांत जगह पर कर सकते हैं. याद रखिए, यह उपाय सिर्फ एक रीति नहीं है, यह आपके अंदर सेवा और दया का भाव भी जगाता है. जब हम किसी जीव के लिए कुछ करते हैं, तो उसका असर हमारे मन और जीवन दोनों पर होता है.

homeastro

बचना है शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से? ये चीज मिला कर खिलाएं चींटी को आटा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-according-to-vastu-shastra-pouring-flour-into-ants-holes-more-shine-your-luck-9177515.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img