Lord Hanuman Ji Puja : सनातन धर्म में हनुमान जी की पूजा को शुभ माना जाता है. शनिवार और मंगलवार का दिन विशेष रूप से भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है. मंगलवार अथवा शनिवार के दिन सच्ची श्रद्धा से संकट मोचन की पूजा करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं, कहा जाता है कि इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से कार्यों में सफलता मिलती है और विशेष लाभ प्राप्त होता है. माना जाता है बजरंगबली को मंगलवार या शनिवार के दिन पान का भोग लगाने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है, आइये जानते हैं पान अर्पण करने के विशेष उपाय.
Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!
- अपना काम हनुमानजी को सौपने के लिए एवं दुश्मन से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी को मीठा पान का प्रसाद चढ़ाना चाहिए. ध्यान रहे पान में चूना, तंबाकू एवं सुपारी नहीं होनी चाहिए. हनुमानजी के आगे हर मंगलवार और शनिवार पान चढ़ाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें, ऐसा करने से हर काम में सफलता प्राप्त होती है
- हनुमानजी को लौंग, इलायची और सुपारी भी पसंद है. शनिवार के दिन लौंग, सुपारी और इलायची चढ़ाने से शनि का कष्ट दूर हो जाता है. कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें, संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा. गरीबी से मुक्ति के लिए 1 नारियल पर सिन्दूर लगाएं और मौली यानी लाल धागा बांधें.
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने का तरीकाः
- हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने के लिए, पान में कत्था, गुलकंद, और सौंफ़ ज़रूर डालें.
- पान में चूना, तंबाकू, और सुपारी नहीं डालनी चाहिए.
- हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से पहले, पान को तंबाकू लगाए हाथ से नहीं बनाना चाहिए.
- हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने के लिए, पान मीठा और रसभरा होना चाहिए.
- हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने के बाद, प्रार्थना करते हुए कहें, “हे हनुमान जी, आपको यह मीठा रस भरा पान अर्पण कर रहा हूं. इस मीठे पान की तरह आप मेरा जीवन भी रसीला कर दीजिए, मिठास से भर दीजिए”.
Vastu Tips: घर में गलत जगह रखा कबाड़, कर देगा आपसी सम्बन्ध खराब, जानें कहां रखना चाहिए घर का जंक
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से जुड़ी कुछ और बातें:
1. हनुमान जी को मंगलवार या शनिवार को पान का बीड़ा चढ़ाने से विशेष लाभ मिलता है.
2. हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
3. हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
4. हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से डर का साया दूर होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/blogs/news18hindi/offering-sweet-paan-bida-to-hanuman-ji-you-can-gets-relief-from-all-kinds-of-troubles-8823502.html