रांची. कई बार ऐसा देखा जाता है कि बेटी की शादी को लेकर मां-बाप परेशान रहते हैं. किसी न किसी कारण से शादी तय होकर भी टूट जाती है. ऐसे में झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने बताया कि घर में एक छोटा सा उपाय करने से बेटी की शादी धूमधाम से हो सकेगी.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सिर्फ बेटी की शादी ही नहीं, बेटे भी जब पढ़ने या नौकरी के लिए बाहर जाएं तब भी आप ये प्रयोग कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि बेटा-बेटी घर से बाहर निकलकर नाम रोशन करें या बाहर निकल कर सफलता पाएं तो ऐसे में आपको उनके कमरे की दिशा परिवर्तित करनी होगी. यह एक वास्तु उपाय है, जिसका प्रभाव बच्चों पर पड़ता है.
इस दिशा में करने से होगी जल्दी शादी
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि घर की साउथ वेस्ट या दक्षिण-पश्चिम दिशा पर चांद प्रभाव होता है. चांद बड़ा चंचल होता है. वह एक जगह स्थिर रह ही नहीं सकता. यही वजह है कि अगर आप अपने बेटे या बेटी का कमरा इस दिशा में कर दें तो इसका प्रभाव उनके जीवन व करियर पर आपको देखने को मिलेगा. बेटे का कमरा इस दिशा में करने से बाहर निकल कर तरक्की के योग बनने लगेंगे. वहीं, बेटी की शादी के संयोग बनने लगेंगे.
ऐसे पड़ेगा प्रभाव
आगे बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिशा शादी-विवाह के लिए काफी फायदेमंद होती है. अगर बेटी की शादी नहीं हो रही है तो उसका रूम साउथ वेस्ट डायरेक्शन में कर दें. आप देखेंगे कितनी जल्दी वह घर से खुशी-खुशी शादी करके विदा होगी या फिर आप चाहें तो अपने बेटे को भी अगर कहीं बाहर भेजना है तो भी इस डायरेक्शन में उसका रूम कर सकते हैं
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 09:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/vastu-tips-daughter-marriage-son-success-remedy-make-changes-in-house-work-done-quickly-8490281.html