बेलपत्र को हमेशा पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.बेलपत्र इस दिशा में नकारात्मक ऊर्जा को सोखता है.
Vastu Tips For Belpatra : सावन महीना चल रहा है और महादेव को समर्पित इस महीने में सोमवार के दिन को बेहद खास माना जाता है. इस दिन श्रद्धालु व्रत रखते हैं और पूरे भक्ति भाव से अपने भोलेनाथ की आराधना करते हैं. इस दौरान भक्त शिवलिंग पर अभिषेक करने के साथ ही पूजा के दौरान बेलपत्र चढ़ाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं वास्तु शास्त्र में बेलपत्र को रखने के लिए विशेष स्थान बताया गया है. वास्तु के अनुसार, बेलपत्र को हमेशा एक खास दिशा में रखना चाहिए, जो सुनिश्चित है. इसके अलावा इसको रखने के लिए कौन-कौन से स्थान शुभ माने गए हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. इस दिशा में रखें बेलपत्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेलपत्र को हमेशा पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि बेलपत्र इस दिशा में नकारात्मक ऊर्जा को सोखता है जिससे घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है. घर में बेलपत्र रखने से शांति आती है. इसके अलावा आप बेलपत्र को दक्षिण दिशा में भी रख सकते हैं. क्योंकि, इसे मृत्यु के देवता यमराज की दिशा माना जाता है और यहां बेलपत्र रखने से आपको ग्रहदोष से छुटकारा मिल सकता है.
2. पूजा घर में रखें बेलपत्र
आप बेलपत्र को घर में ऐसे ही किसी भी स्थान पर ना रखें, क्योंकि यह महादेव को चढ़ाया जाता है और बेहद शुभ माना जाता है. बेलपत्र को भगवान शिव का प्रतीक भरी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि पूजा घर में बेलपत्र रखने से भगवान का आशीर्वाद मिलता है और पुण्यफल की प्राप्ति होती है.
3. घर के इस स्थान पर रखें बेलपत्र
इसके अलावा आप बेलपत्र को बेडरूम में भी रख सकते हैं. चूंकि यह स्थान आराम और निद्रा के लिए होता है. इसलिए यहां बेलपत्र रखने से आपको अच्छी नींद आएगी. इसके अलावा बेलपत्र को इस स्थान पर रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है.
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 12:05 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/vastu-tips-for-belpatra-right-place-and-direction-to-keep-belpatra-ko-rakhne-ki-sahi-disha-aur-sthan-kya-hai-8556771.html