Tuesday, September 10, 2024
25.9 C
Surat

भगवान शिव का स्वरूप कहलाता है एक मुखी रुद्राक्ष, धारण करने मात्र से होते हैं कई चमत्कार, जानें पहनने का तरीका


हाइलाइट्स

एक मुखी रुद्राक्ष को डॉक्टरों, वकीलों और प्रोफेसरों को पहनना काफी शुभ माना जाता है. इसे धारण करने के लिए लाल धागे के साथ पेंडेंट के रूप में पहनना चाहिए.

5 Benefits of Wearing 1 Mukhi Rudraksha : देवों के देव महादेव की भक्ति कई तर​ह से की जाती है. भक्त उनके लिए व्रत रखते हैं, शिवालयों में जाकर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और मंदिरों में भजन कीर्तन करते हैं. वहीं प्राचीन काल से ही आध्यात्मिक साधकों और विश्वासियों ने शिव भक्ति के लिए एक मुखी रुद्राक्ष की पूजा की है. इसे भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि, जो भी व्यक्ति एक मुखी रुद्राक्ष धारण करता है उस पर भगवान शिव का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. इसका क्या महत्व है और इसे धारण करने के क्या नियम हैं? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

एक मुखी रुद्राक्ष का महत्व
भगवान शिव के स्वरूप माने जाने वाले एक मुखी रुद्राक्ष का पौराणिक इतिहास काफी लंबा है. ऐसी मान्यता है कि जो भी इसकी पूजा करता है उसके घर और परिवार में सुख और शांति आती है. इसके अलावा मृत्यु का भय दूर हो जाता है.

किसे धारण करना चाहिए और क्या है नियम?
एक मुखी रुद्राक्ष को डॉक्टरों, वकीलों और प्रोफेसरों को पहनना काफी शुभ माना जाता है. इसे धारण करने के लिए लाल धागे के साथ पेंडेंट के रूप में पहनना चाहिए. कभी भी इसे काले रंग के धागे में नहीं पहनें इससे अशुभ प्रभाव पड़ता है. इसे धारण करने से पहले रुद्राक्ष मंत्र और रुद्राक्ष मूल मंत्र का 9 बार जाप करना चाहिए. इसे पहनने के बाद तामसिक भोजन ना करें. अगर रुद्राक्ष का धागा गंदा या खराब हो जाए तो इसे बदल दें. इसे धारण करने के बाद अशुद्ध स्थान पर जाने से बचना चाहिए.

पहनने के फायदे
1. एक मुखी रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति को मृत्यु पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है.
2. एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से आपके जीवन में सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं.
3. य​ह ध्यान और योग के दौरान ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है.
4. एक मुखी रुद्राक्ष पहनने से आपका तनाव कम होता है.
5. यह हृदय, रक्तचाप और आंखों की रोशनी के लिए भी अच्छा माना जाता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/5-benefits-of-wearing-1-mukhi-rudraksha-know-rules-and-significance-rudraksha-dharan-karne-ke-fayde-aur-niyam-8592001.html

Hot this week

Parivartini Ekadashi 2024: कब है परिवर्तिनी एकादशी? अयोध्या के ज्योतिषी से जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व

अयोध्या: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img