01
Name Astrology: आपने कई लोगों से ये बात सुनी होगी कि ‘उनकी बहू जब से घर में आई है, किस्मत चमक गई है.’ या ‘फलाने की बहू के कदम बहुत शुभ हैं, उसके आते ही वारे न्यारे हो गए.’ दरअसल आपके जीवनसाथी का अपकी उन्नति में बहुत बड़ा हाथ होता है. यूं तो वह हर कदम पर आपके साथ रहते हैं, लेकिन कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं, जो शादी के बाद अपने पति के लिए बेहद लकी साबित हो सकती हैं. आपकी जन्मतिथि, आपकी कुंडली आपके बारे में बहुत कुछ बताती है. लेकिन आपके नाम का पहला अक्षर भी इस बात को बताता है कि आप भाग्य की कितनी धनी हैं. आज हम आपको ऐसे ही नाम के अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने पति की किस्मत चमकाने का दम रखती हैं. ये लड़कियां किस्मत की धनी होती हैं. (Photo- AP)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/astro/girls-with-these-4-name-letters-are-considered-to-be-very-lucky-and-sweet-natured-for-their-husband-bring-good-luck-for-sasural-8489695.html