सपने में खुद को गुस्सा करते देखना हताशा को दूर करने का एक तरीका हो सकता है.ये आपके अंदर दबी हुई भावना हो सकती है जिसे आप सपने में देखते हैं.
Dream About Fighting : सपने कुछ अच्छे होते हैं और कुछ बुरे, अच्छे सपने जिन्हें अधिकांश हम भूल जाते हैं और बुरे सपने जिनके बारे में हम कई समय तक सोचते रहते हैं कि ऐसा आखिर क्यों हुआ क्योंकि, सपनों में कई बार वो सब कुछ होता है जिसके बारे में हम कभी नहीं सोचते. इनमें खाने-पीने, घूमने, हवा में उड़ते हुए दिखना, जानवरों का दिखाई देना आदि कई तरह के शामिल होते हैं. लेकिन, कई बार सपने में लड़ाई भी देखी जाती है. लड़ाई भी वो जिसमें आप खुद को किसी ना किसी व्यक्ति से झगड़ते हुए देखते हैं. ऐसे सपनों का स्वप्न शास्त्र में क्या अर्थ बताया गया है और ऐसे सपने आपके लिए किस तरह के संकेते देते है? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
1. गुस्से का प्रतीक
यदि आप सपने में किसी व्यक्ति को खुद पर गुस्सा करते हुए देखते हैं तो यह संकेत है कि आस-पास कुछ अलग परिस्थितियां आ सकती हैं. वहीं यदि आप किसी से झगड़ते हुए नजर आते हैं तो यह क्रोध, चिंता या हताशा को दूर करने का एक तरीका हो सकता है. ऐसा भी माना जाता है कि यह आपके अंदर दबी हुई भावना हो सकती है जिसे आप सपने में देखते हैं.
2. पार्टनर से झगड़ते दिखना
आपके सपने में कभी ऐसे सपने भी आते हैं जब आप अपने पार्टनर से लड़ते नजर आते हैं. यह संकेत है कि, आप रियल लाइफ में रिश्ते में संघर्ष कर रहे हैं. वहीं यदि आप सपने में लड़ाई करने के बाद उस स्थिति से बाहर आते हैं, तो पार्टनर के साथ जल्द ही मनमुटाव दूर होने वाला है.
3. मित्र या करीबी से झगड़ा
कई बार आप सपने में अपने किसी मित्र या करीबी से झगड़ा करते नजर आते हैं. ऐसे सपने इस बात का संकेत देते हैं कि आप उस व्यक्ति को जल्द ही खोने वाले हैं. आप उससे दूर होने वाले हैं. ऐसे में आप अपने करीबियों से प्यार और सम्मान से पेश आएं ताकि आपके संबंध उनके साथ और बेहतर हों.
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 19:01 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/dream-interpretation-dreams-about-fighting-consider-as-inauspicious-sapne-me-apno-se-ladate-dekhna-shubh-ya-ashubh-8530285.html