अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ है ग्रहों की चाल. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का व्यक्ति के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में अपनी राशि बदलते हैं. सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन की अवधि अलग-अलग होती है.
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध 22 अगस्त यानि भाद्रपद की शुरुआत में कर्क राशि में गोचर करेंगे. बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से राशि चक्र की सभी राशियों पर भाव अनुसार प्रभाव पड़ेगा. जहां कुछ राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा वहीं कुछ को नुकसान भी हो सकता है. लेकिन 3 राशि के जातकों पर भगवान गणेश की विशेष कृपा बरसेगी. आइए, इन 3 राशियों के बारे में जानते हैं.
22 अगस्त को बुध का गोचर
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि फिलहाल ग्रहों के राजकुमार बुध सिंह राशि में विराजमान हैं और वक्री चाल चल रहे हैं. बुध देव वक्री चाल चल कर 22 अगस्त को राशि परिवर्तन करेंगे. 22 अगस्त को बुध सुबह 06 बजकर 22 मिनट पर कर्क राशि में गोचर करेंगे. कर्क राशि में गोचर के दौरान 29 अगस्त को बुध देव मार्गी होंगे. इसके बाद 4 सितंबर को बुध देव मघा नक्षत्र में गोचर करेंगे. इसी दिन बुध देव राशि भी परिवर्तन करेंगे. बुध देव 04 सितंबर को मार्गी चाल चलकर कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे.
तुला राशि : ग्रहों के राजकुमार बुध के कर्क राशि में गोचर करने से तुला राशि के जातकों के करियर में स्थिरता आएगी. साथ ही कारोबार में भी लाभ होगा. निवेश के लिए यह समय बेस्ट है. इस दौरान जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. मित्रों से आर्थिक मदद मिल सकती है. कारोबार में कोई बड़ी डील होने की प्रबल संभावना है.
मकर राशि: बुध के कर्क राशि में गोचर करने से मकर राशि के जातकों को कारोबार में कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं. बुद्धिमता और कार्यकुशलता के चलते कारोबार में डील मिल सकती है. किसी खास व्यक्ति की मदद से कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है. इस दौरान दौरान आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. इस दौरान प्रॉपर्टी में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को कारोबार में तेजी देखने को मिल सकता है. इस दौरान कुंडली में बुध मजबूत होंगे, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, भगवान गणेश की कृपा से हर काम में सफलता मिलेगी .
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 18:42 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-transit-of-mercury-after-2-days-of-rakshabandhan-luck-of-3-zodiac-signs-will-be-high-8572621.html