महिलाओं के खुले बालों में सोने की मनाही के क्या कारण हैं?इसे किसी शोक या दुख का प्रतीक माना जाता है.
Astro Tips For Open Hair : धर्म शास्त्रों में हमारे सुखी जीवन के लिए कई सारे नियम और परंपराएं निहित हैं, जिनका पालन करने पर हमें निश्चित ही लाभ मिलता है. आपने अपने घर के बड़े और बुजर्गों से भी ऐसी कई बातों को सुना होगा, जिनमें रात के समय नाखून न काटना, किसी खास दिन कपड़ों को ना धुलना, बालों को कटवाने का समय और धुलने के लिए विशेष दिन आदि शामिल हैं.
इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं महिलाओं के खुले बालों में सोने की मनाही होने के कारणों के बारे में. क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ऐसा करना आपके लिए नकारात्मकता का कारण बन सकता है. जिससे आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़े ज्योतिषीय कारणों के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
जीवन पर पड़ता है नकारात्मक प्रभाव
रात के समय खुले हुए बालों के साथ सोना भले ही आपको पसंद हो, लेकिन शास्त्रों में इसे अनुचित माना गया है क्योंकि इसे किसी शोक या दुख का प्रतीक माना जाता है. महाभारत काल में द्रौपदी को अपमानित करते समय और कैकेयी के कोप भवन में बैठे हुए उनके बाल खुले हुए ही थे.
नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होना
माना जाता है कि खुले हुए बालों के साथ सोना आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. दरअसल, रात के समय नकारात्मक ऊर्जा अधिक सक्रिय होती है और जब आप खुले बालों के साथ सोती हैं तो किसी ना किसी प्रकार की नकारात्मकता आपके ऊपर हावी हो सकती है. जिसके प्रभाव से आपमें गुस्सा या बदले की भावना जैसे बदलाव आ सकते हैं. जो कि आपके लिए बिल्कुल ठीक नहीं हैं.
वैज्ञानिक कारण भी जानिए
अब तक आपने खुले बालों के साथ ना सोने को लेकर शास्त्रों में निहित कारण जाने. अब हम बात करते हैं वैज्ञानिक कारणों की तो ऐसा करने से बाल और तकिए के बीच घर्षण अधिक होता है और इस वजह से आपको बालों के टूटने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही त्वचा संबंधी रोग भी हो सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 15:13 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/should-women-sleep-with-open-hair-kya-mahila-baal-khol-kar-so-sakti-hain-8867633.html