आजकल बाजार में राखियों का एक से बढ़कर एक कलेक्शन देखने को मिलता है.रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजार में कई प्रकार के धागों से बनी राखियां उपलब्ध होती हैं.
Raksha Bandhan 2024 Rakhi Ka Rang : सावन महीने का सबसे खास त्योहार रक्षाबंधन, जिसका इंतजार पूरे साल किया जाता है. इस बार यह पर्व 19 अगस्त को मनाया जा रहा है. यही वो दिन है जब एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके जीवन में तरक्की और खुशियों के साथ उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना ईश्वर से करती है. वहीं भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन उसे देता है साथ ही उसे कोई ना कोई उपहार भी देता है. इस खास दिन के लिए बहनें काफी पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं. आजकल बाजार में राखियों का एक से बढ़कर एक कलेक्शन देखने को मिलता है. ऐसे में रंग- बिरंगी और डिजाइनदार राखियों की खरीदारी जमकर की जाती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं राखी की खरीदारी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ये राखी शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल दे सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
भाई को ना बांधें ऐसी राखी
कई बार राखियां अधिक होने के कारण बच जाती हैं और उन्हें सहेज कर रख लिया जाता है. ऐसा आपके घर या बाजार में कहीं भी हो सकता है लेकिन जब आप ऐसी राखी अपने भाई को बांधती हैं तो ध्यान रखें कि वह खंडित ना हो. क्योंकि खंडित राखी अशुभ मानी जाती है और यह आपके भाई के जीवन में भी अशुभ परिणाम दे सकती है.
इस धागे से बनी राखी खरीदें
रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजार में कई प्रकार के धागों से बनी राखियां उपलब्ध होती हैं. इसके अलावा कई धातुओं से बनी राखियां भी यहां मिल जाती हैं लेकिन आप कोशिश करें कि अपने भाई की कलाई पर बांधने के लिए रेशम या सूत से बनी राखी ही खरीदें. ऐसी राखी शुभ मानी जाती हैं और जब आप इस राखी को भाई की कलाई पर बांधती हैं तो उसका यश बढ़ता है.
गहरे रंग की राखी
बाजार में हमें कई रंगों की राखियां मिलती हैं लेकिन इनमें कई बार बहुत अधिक गहरे रंग भी शामिल होते हैं. ऐसे में आप कोशिश करें कि अधिक गहरे रंग की राखी ना खरीदें क्योंकि गहरे रंगों को खुशहाली का प्रतीक नहीं माना जाता.
काले रंग की राखी
आपको बता दें कि, हिन्दू धर्म में काले रंग को अशुभ माना जाता है. पूजा-पाठ या शुभ कार्यों के दौरान भी इस रंग की चीजों को रखना वर्जित माना जाता है. ऐसे में आप कभी भी रक्षाबंधन पर अपने भाई को काले रंग की राखी ना बांधें. इससे उसके जीवन में बाधाएं आ सकती हैं.
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 18:06 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/sawan-maas-2024-never-tie-these-types-of-rakhi-to-brother-raksha-bandhan-par-bhai-ko-na-bandhen-is-tarah-ki-rakhi-8600365.html