Friday, March 28, 2025
27.9 C
Surat

रुद्राभिषेक के लिए सबसे शुभ हैं सावन की ये तिथियां, आने वाले इन दिनों पाएं महादेव की कृपा, पंडित जी से जानें इनके बारे में


हाइलाइट्स

नाग पंचमी के दिन भी रुद्राभिषेक का करने से शुभफल की प्राप्ति होती है.शिवरात्रि जैसे महापर्व के दिन भी रुद्राभिषेक करना बेहद शुभ माना गया है.

Sawan 2024 Rudrabhishek Tithi : भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन 22 जुलाई से शुरू हो चुका है और इसका समापन 19 अगस्त को होगा. इस पूरे महीने में भक्तों का तांता शिवालयों में लगा रहेगा. श्रद्धालु शिव की भक्ति में डूबे रहते हैं और इस दौरान मंदिरों में बम-बम के जयकारे सुनाई देते हैं. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई तरह की पूजा करते हैं. वहीं शिवलिंग का अभिषेक लगभग सभी लोग करते हैं. इसके साथ ही रुद्राभिषेक का सावन महीने में काफी महत्व बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि भोलेबाबा का रुद्राभिषेक करने से सभी ग्रह बाधाओं और समस्याओं का नाश होता है. भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार इस सावन ऐसी कई तिथियां आने वाली हैं जो रुद्रा​भिषेक के लिए शुभ फल प्रदान करेंगी. आइए जानते हैं इनके बारे में.

सोमवार है खास
सावन के महीने में सभी सोमवार को भक्त व्रत रखते हैं और विधि विधान से पूजा करते हैं. इस दिन रुद्राभिषेक करना भी लाभप्रद हो सकता है. ऐसा माना जाता है ​कि इससे भोलेनाथ आपकी इच्छापूर्ति करते हैं.

नागपंचमी पर महत्व
श्रावण मास में सोमवार का महत्व तो है ही वहीं नाग पंचमी के दिन भी रुद्राभिषेक का करने से शुभफल की प्राप्ति होती है. इसके अलावा शिवरात्रि जैसे महापर्व के दिन भी रुद्राभिषेक करना बेहद शुभ माना गया है.

इन तिथियों में करें रुद्राभिषेक
इस बार पहला सावन 22 जुलाई को निकल चुका है अब आने वाले सोमवार यानी दूसरा 29 जुलाई को, तीसरा 5 अगस्त को, चौथा 12 अगस्त को, पांचवा 19 अगस्त को है. इसके अलावा 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि और 9 अगस्त को नाग पंचमी है. इन दिनों में आप रुद्राभिषेक कर सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 16:07 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/sawan-maas-2024-these-7-days-of-shrawan-maas-are-most-auspicious-or-shubh-for-rudrabhishek-bholenath-will-shower-blessings-8519123.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img