Wednesday, February 12, 2025
27.1 C
Surat

वास्तु टिप्स: घर में सुख-समृद्धि और शांति के उपाय


Last Updated:

Vastu Tips : वास्तु टिप्स अपनाकर गृह क्लेश, आर्थिक समस्याएं और बीमारियां दूर करें. नल टपकना, टूटे बर्तन, पानी की टंकी से बहता पानी ठीक कराएं. पूजा घर सही स्थान पर बनाएं. तिजोरी में हल्दी, चावल रखें.

घर में सुख-समृद्धि के लिए अपनाएं ये छोटे-छोटे उपाय,नहीं आएगी कोई समस्या

Vastu Tips for Happiness : दैनिक जीवन में खुश रहने के लिए अनेक वास्तु टिप्स बताए गए हैं. इन वास्तु टिप्स को हम अपने जीवन में आजमा कर अपने गृह क्लेश को दूर कर सकते हैं. पैसों से संबंधित समस्या खत्म हो जाएगी. घर के अंदर बीमारियां परेशानियां आदि सब खत्म हो जाएगी. वस्तु से संबंधित अनेकों समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएंगी. साथ ही वास्तु दोष से मुक्ति मिल जाएगी.यह बहुत ही छोटे-छोटे वास्तु टिप्स हैं. आइये जानते हैं.

Water Tank Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें पानी का टैंक, समाज में बढ़ेगा मान और सम्मान, जानें वास्तु के 8 नियम

  1. नल से यदि पानी टपकता है तो इससे आपके घर में बहुत आर्थिक नुकसान होंगे. जल्द से जल्द टपकती हुए नल को ठीक कराएं.
  2. घर के अंदर प्रयोग होने वाले बर्तन टूटे, चटके और छेद वाले नहीं होने चाहिए. यदि घर में ऐसे बर्तन है तो उन्हें तुरंत बाहर निकालें.
  3. यदि घर की छत पर पानी की टंकी से पानी बहता है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें अन्यथा घर में बीमारियां बनी रहेगी.
  4. यदि आपके घर में पूजा घर नहीं है तो किसी विशेषज्ञ से पूछ कर उचित स्थान पर पूजा घर बनाएं और यह भी निश्चित करें कि किसी भी देवी देवता की एक से ज्यादा मूर्ति नहीं होनी चाहिए.
  5. तिजोरी में हल्दी की कुछ गांठ एक पीले वस्त्र में बांधकर रखें. साथ में कुछ कौड़िया, इत्र की शीशी चंदन की बट्टी,चांदी के सिक्के भी रखें.कुछ चावल पीले करके तिजोरी में रखें. इससे घर में धन की आवक बढ़ जाएगी.
  6. घर में सुबह और शाम को कपूर जलाएं. घर के किसी स्थान पर वास्तु दोष हो तो वहां कपूर की एक डली बगैर जलाए रख दें. कपूर जलाने से देव दोष और पितृ दोष समाप्त होता है.
  7. सप्ताह में एक बार गुरुवार को छोड़कर समुद्री नमक से पोछा लगाने से घर में शांति रहती है. घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है. घर में झगड़ा भी नहीं होता और लक्ष्मी का वास स्थाई रहता है.
  8. घर में या वॉशरूम में कहीं भी मकड़ी का जाला न बनने दे.
  9. घर की छत पर किसी भी तरह का पुराना सामान ना रहने दें और किसी भी प्रकार के अनुपयोगी वस्तुएं भी ना रखें.
  10. घर में कहीं भी बांस और लकड़ी, पुराना लोहे का सामान नहीं रखना चाहिए, इससे स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ जाती हैं.
homeastro

घर में सुख-समृद्धि के लिए अपनाएं ये छोटे-छोटे उपाय,नहीं आएगी कोई समस्या


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-small-and-easy-tips-for-prosperity-and-happiness-in-the-house-know-vastu-tips-8984489.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img