अश्विन का महीना भगवान विष्णु और सू र्यदेव को समर्पित है. इस महीने में सूर्य को अर्ध्य देने और भगवान श्रीहरि की पूजा से दुख और समस्याओं का अंत होता है.
Astro Tips For Ashwin Maas 2024 : हिन्दू पंचांग के सभी महीने किसी ना किसी रूप में खास होते हैं और इनमें किसी ना किसी विशेष देवी या देवता की पूजा की जाती है. फिलहाल, अश्विन माह की शुरुआत 19 सितंबर, दिन गुरुवार से होने जा रही है. यह महीना भगवान विष्णु और सूर्यदेव को समर्पित है. धार्मिक मान्यता है कि इस महीने में सूर्य को अर्ध्य देने और भगवान श्रीहरि की पूजा से दुख और समस्याओं का अंत होता है. इसके अलावा इस महीने में आप कुछ सरल उपाय भी कर सकते हैं, जिनका लाभ आपको मिलेगा. आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे से.
1. व्यापार का उपाय
यदि आप कोई नया व्यापार खोलने वाले हैं तो अश्विन माह में लक्ष्मी यंत्र को पूरी विधि विधान से माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए स्थापित करें. यदि आप ऐसा नहीं कर सकते तो शंख लीजिए और उस पर श्री लिखकर उसे स्थापित करें.
2. धन लाभ का उपाय
यदि आप धन लाभ चाहते हैं तो आप अश्विन महीने में चावल, शंख, अलसी के बीज या कौड़ी जो माता लक्ष्मी को सर्वाधिक प्रिय हैं का दान कर सकते हैं. इसके अलावा आप इन चीजों को एक लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखें. ऐसा करने से आपको धन लाभ होगा.
3. करियर का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कुंडली में सूर्य मजबूत है तो उसका भाग्य हमेशा उसका साथ देता है और अश्विन माह में यदि आप हर रोज भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करते हैं तो आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत होता है.
4. विवाह का उपाय
यदि लाख कोशिशों के बावजूद आपकी शादी नहीं हो रही है या फिर विवाह के बाद आपके घर में कलह और क्लेश लगातार बढ़ रही है तो अश्विन माह में आप अपने प्रिय देवी या देवता के बीज मंत्र का आसन पर बैठकर जाप करें. इससे आपकी समस्या का हल हो जाएगा.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 17:07 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-ashwin-maah-2024-upay-how-to-get-rid-of-marriage-financial-career-and-job-related-problems-try-these-4-astro-remedies-8697047.html