अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ है ग्रहों की चाल. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का व्यक्ति के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में अपनी राशि बदलते हैं. सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन की अवधि अलग-अलग होती है.
ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. राहु और केतु को पापी अथवा छाया ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. केतु से ज्यादा राहु का प्रभाव हर राशि के जातकों के जीवन पर दिखाई देता है. ज्योतिष गणना के अनुसार राहु इस समय मीन राशि में विराजमान हैं. राहु का गोचर 30 अक्टूबर 2023 को हुआ था. अब अगला गोचर राहु का 18 मई 2025 को होगा.राहु शनि की राशि कुंभ में अपना अगला गोचर करेंगे जिसका प्रभाव देश दुनिया समेत सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ेगा.
मई 2025 में होगा राहु का गोचर
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि राहु औक केतु दोनों उल्टी चाल चलने वाले ग्रह है. राहु को एक पापी ग्रह कहा गया है. क्योंकि राहु के नकारात्मक प्रभाव के कारण जातक का जीवन समस्याओं से घिर जाता है. राहु किसी को भी राजा से रंक बना सकता हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार राहु इस समय मीन राशि में विराजमान हैं. राहु का गोचर 30 अक्टूबर 2023 को हुआ था. अब अगला गोचर राहु का 18 मई 2025 को होगा.राहु शनि की राशि कुंभ में अपना अगला गोचर करेंगे.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए यहां समय बहुत अच्छा रहने वाला है. मेहनत का फल अच्छा मिलेगा. सहयोगियों का साथ मिलेगा. समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी, हर इच्छा पूरी होगी, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी, अगर आपकी राशि में शनि की स्थिति अच्छी है तो आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.
मकर राशि : राहु का कुंभ राशि में प्रवेश से मकर राशि के जातकों के लिए धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होंगे, नौकरी और व्यापार में लाभ मिलेगा, जीवन में मिलने वाली कई उपलब्धियां के कारण आप संतुष्ट नजर आ सकते हैं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को लाभ मिलेगा .
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 19:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-rahu-will-transit-in-aquarius-in-may-2025-these-3-zodiac-signs-will-have-good-luck-8555334.html