अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. इस दौरान वह अपना नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. जिसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है न्याय के देवता शनि व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. सभी ग्रह में शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. शनि ही इकलौते ऐसे ग्रह हैं जो व्यक्ति को उसके कर्म के हिसाब से फल देते हैं.
इतना ही नहीं शनिदेव एक ही राशि में लगभग ढाई साल विराजमान रहते हैं उस दौरान वह समय-समय पर नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. ज्योति शास्त्र के अनुसार शनि देव 18 अगस्त को रात्रि लगभग 10:03 पर पूर्व भाद्रपद के प्रथम पद में प्रवेश करेंगे और 3 अक्टूबर का इसी पद में विराजमान रहेंगे . जिसका प्रभाव राशि के जातक पर देखने को मिलेगा.
नक्षत्र परिवर्तन
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि को बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है शनि समय-समय पर अपना नक्षत्र परिवर्तन करते हैं शनि देव आगामी 18 अगस्त को रात्रि 10:03 पर पूर्व भाद्रपद के प्रथम पद में प्रवेश करेंगे जिसका प्रभाव तीन राशि के जातक पर अधिक देखने को मिलेगा जिसमें मिथुन राशि कुंभ राशि तुला राशि के जातक शामिल है
मिथुन राशि: शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से मिथुन राशि के जातक के किस्मत बदल सकती है. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. बिगड़े हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. नौकरी पैसा में लोगों को खूब लाभ मिलने वाला है. मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातक के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से मुक्ति मिलेगी, लंबे समय से परिवार में चल रही समस्या समाप्त होगी. व्यापार में वृद्धि होगी धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी .
तुला राशि: तुला राशि के जातक के लिए आशा में बहुत अच्छा रहेगा करियर में लंबे समय से चल रही समस्याएं समाप्त होगी. नई नौकरी की तलाश पूरी होगी रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. कड़ी मेहनत का फल आपको मिलेगा हर इच्छा पूरी होगी
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है)
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 09:15 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/after-so-many-days-there-will-be-a-change-in-the-movement-of-shani-dev-these-three-zodiac-signs-will-be-under-special-scrutiny-8545984.html