कर्क राशि में सूर्य के प्रवेश करने से शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण हुआ है.ज्योतिष शास्त्र में इस योग को जीवन में सुख-समृद्धि का कारक माना गया है.
Shukraditya Rajyoya Lucky For 3 Zodiac Sign : ग्रहों की दशा और दिशा हमारे जीवन में बहुत महत्व रखती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इसका असर पूरी 12 राशियों पर पड़ता है. ऐसे में कई राशियों के जातकों पर शुभ तो कई पर अशुभ प्रभाव होता है. ज्योतिषियों के अनुसार, शुक्र ग्रह 7 जुलाई से कर्क राशि में उपस्थित है, वहीं यह 16 जुलाई से कर्क राशि में सूर्य ग्रह प्रवेश कर चुका है, जो 31 जुलाई तक रहने वाला है. कर्क राशि में सूर्य के प्रवेश करने से शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण हुआ है और ज्योतिष शास्त्र में इस योग को जीवन में सुख-समृद्धि का कारक माना गया है. ऐसा माना जाता है कि, इस योग के बनते ही परेशानियां खत्म हो सकती हैं. फिलहाल, इस योग से तीन राशियों की किस्मत चमकने वाली है, आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. कर्क राशि
चूंकि, सूर्य देव इसी राशि में प्रवेश कर चुके हैं और इसलिए शुक्रादित्य राजयोग का सबसे ज्यादा लाभ भी इसी राशि के लोगों को मिलने वाला है. यह समय आपके करियर के लिए सर्वोत्तम है और आपको तरक्की के कई मौके भी इस समय में मिलने वाले हैं. यदि आप व्यापारी हैं तो आपको जबरदस्त मुनाफा होने वाला है. साथ ही आपका वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा.
2. कन्या राशि
यह राशि चंद्रमा की राशि है और शुक्रादित्य योग का निर्माण होने से इस राशि के जातकों की किस्मत खुल सकती है. यदि आप लंबे समय से बाधाओं का सामना कर रहे हैं तो आपको इनसे मुक्ति मिल सकती है और आपको सफलता मिलेगी. आपके जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. वहीं आपकी मुलाकात किसी विशेष व्यक्ति से होगी.
3. वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों को भी शुक्रादित्य योग का बड़ा लाभ मिलने वाला है. यदि आप लंबे समय से आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे थे तो अब वह खत्म होने वाली है. इसके अलावा आपकी स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां भी दूर होंगी. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको अच्छी खबर मिल सकती है. वहीं यदि आप कारोबारी हैं तो आमदनी के नए स्त्रोतों से धन लाभ होगा.
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 19:06 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/shukraditya-rajyoya-formed-luck-will-shine-people-of-3-zodiac-sign-kark-kanya-aur-vruschik-rashi-ke-liye-shubh-8524606.html