देवघर. ग्रह एक निश्चित समय पर अपना राशि परिवर्तन करते हैं. जब ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी राशियों के ऊपर प्रभाव पड़ता है. किसी राशि के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, तो किसी राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं सुख, वैभव, ऊर्जा के कारक माने जाने वाले शुक्र अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इसके प्रभाव से तीन राशियों की किस्मत बदलने वाली हैं. तो आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते है कब करेंगे शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन और किन राशियों के ऊपर सकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.
क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा की धन, वैभव, सुख के कारक ग्रह शुक्र माना जाता है. शुक्र ग्रह जिस भी राशि के ऊपर मेहरबान हो जाए उनके घर में कभी भी आर्थिक समस्या उत्पन्न नहीं होती है. वही 24 अगस्त को शुक्र रात 11 बजकर 43मिनट में कन्या राशि में गोचर करने वाले हैं. जिससे तीन राशियों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.
शुक्र और केतु का बन रहा है संयोग
ज्योतिषाचार्य बताते है की 24 अगस्त को शुक्र कन्या राशि में गोचर करने वाले हैं वहां केतु पहले से ही विराजमान है. यानी की 24 अगस्त के बाद कन्या राशि में शुक्र और केतु का महासंयोग लगने जा रहा है.इन दोनों के कृपा से तीन राशियों पर जबरदस्त लाभ होने वाला है.
वृषभ राशि वालों को काम में मिलेगी सफलता
शुक्र के कन्या राशि में गोचर करने से ही वृषभ राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. बच्चे को पढ़ाई मे मन लगेगा. भाग्य साथ रहने के कारण हर कार्य मे सफलता मिलेगी. अटका हुआ कार्य पूर्ण होने वाला है. आर्थिक उन्नति भी होने वाली है.
कर्क राशि वालों का बढ़ेगा बैंक बैलेंस
जैसे ही शुक्र कन्या राशि मे प्रवेश करने वाली है, इससे कर्क राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. व्यापार में आर्थिक लाभ होने का योग बन रहा है. सुख सुविधाओं में वृद्धि होने वाली है. नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. खर्च कम और इनकम ज्यादा होगा. जिसके कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ने वाला है. मन प्रसन्न रहेगा.
क्या राशि वालों का अटका काम होगा पूरा
क्योंकि शुक्र कन्या राशि में ही गोचर करने वाली है इसलिए कन्या राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. नौकरी में प्रमोशन या वेतन वृद्धि का भी योग बन रहा है. आय के नए-नए स्रोत बनने वाले हैं. कोई महत्वपूर्ण अटका हुआ कार्य पूर्ण होगा. परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहने वाला है. आर्थिक लाभ का योग बन रहा है.
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 20:51 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-great-conjunction-of-venus-and-ketu-luck-of-three-zodiac-signs-will-open-shukra-and-ketu-mahayog-8612831.html