पड़ोसी देश बांग्लादेश में 5 अगस्त सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद सेना ने कमान संभाल ली है. आरक्षण के लिए हिंसक विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए शेख हसीना ने त्याग पत्र दे दिया. शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई हैं, फिलहाल वे यहीं रहेंगी, लेकिन वे राजनीतिक शरण कहां लेंगी, इस पर अभी कुछ स्पष्ट होना बाकी है. शेख हसीना के राजनीतिक भविष्य को लेकर 8 महीने पहले ही एक एस्ट्रोलॉजर प्रशांत किनि ने भविष्यवाणी कर दी थी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एस्ट्रोलॉजर प्रशांत किनि ने 14 दिसंबर 2023 को शेख हसीना को लेकर एक भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि शेख हसीना को साल 2024 के मई, जून, जुलाई और अगस्त के महीने में सावधान रहना होगा. उनकी हत्या की कोशिश की जा सकती है.
एस्ट्रोलॉजर प्रशांत किनि ने अपने उस पोस्ट को 5 अगस्त 2024 को फिर से शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि अगस्त 2024 शेख हसीना के लिए परेशानियों भरा होगा. क्या वे अपना देश छोड़कर जा रही हैं?
I have Already predicted Sheikh Haseena will be in trouble in August 2024 ,
Is she flee her country !!!! https://t.co/WePWMaOOkP— Prashanth Kini (@AstroPrashanth9) August 5, 2024
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/sheikh-hasina-political-turmoil-was-predicted-8-months-before-by-astrologer-prashanth-kini-old-post-viral-8553788.html