Friday, October 11, 2024
32 C
Surat

श्रावण मास में भगवान शिव का 9 चीजों से करें अभिषेक, नवग्रहों को मिलेगी मजबूती, हर काम भी होंगे सफल!


हाइलाइट्स

9 ग्रहों की मजबूती सुखमय जीवन प्रदान करती है.सूर्य कमजोर है तो आप सावन की पूरे महीने प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.

Sawan Maas 2024 Navgrah Shanti Upay : हिन्दू पंचांग का सबसे पवित्र माह कहा जाने वाला सावन का महीना शुरू हो चुका है. सावन के इस पवित्र महीने में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है. आज भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा हमें बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिनसे अभिषेक करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है. यदि आप सावन के महीने में कुछ विशेष चीजों से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते हैं तो इससे नौग्रहों की शांति होगी और इससे आपके जीवन के सभी कष्ट दूर होंगे, क्योंकि 9 ग्रहों की मजबूती सुखमय जीवन प्रदान करती है. आइए जानते हैं ग्रह शांति के कुछ उपाय.

1. सूर्य ग्रह
यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आप सावन की पूरे महीने प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.

2. चंद्र ग्रह
यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा नीचे का है तो आप इसके लिए प्रतिदिन कच्चे दूध को काले तिल में मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.

3. मंगल ग्रह
आपकी कुंडली में मंगल को मजबूत करने के लिए शिवलिंग का सावन के महीने में शहद से अभिषेक करें.

4. बुध ग्रह
इस ग्रह को शांत करने के लिए आपको श्रावण मास में हर रोज कच्‍चे दूध में कनेर के पीले फूल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना होगा.

5. गुरु ग्रह
यदि गुरु आपकी कुंडली में अशुभ स्थिति में है तो आप हर रोज पानी में पीला चंदन मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.

6. शुक्र ग्रह 
शुक्र धन और सुख का कारक है, इसे कुंडली में मजबूत बनाने के लिए आप सावन में हर रोज शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें.

7. शनि ग्रह
शनि के प्रकोप से बचने के लिए आपको कुंडली में श​नि को शां​त करना होगा. इसके लिए सावन में प्रति ​दिन गन्‍ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें.

8. राहु ग्रह
राहु को शांत करना भी जरूरी है. इसके लिए आपको श्रावण मास में हर रोज शिवलिंग पर भांग चढ़ाना होगी. इससे आपको लाभ मिलेगा.

9. केतु ग्रह
यदि आपकी कुंडली में केतु कमजोर है तो सावन के महीने में आप एक उपाय से इसे मजबूत कर सकत हैं. इसके लिए आपको सरसों के तेल से शिवलिंग का अभिषेक करना होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/sawan-maas-2024-rudrabhishek-of-lord-shiva-by-these-9-things-for-navgrah-shanti-8530153.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img