19 जुलाई को सूर्य देव पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे.2 अगस्त को अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे.
Sun Transit Into Nakshatra And Zodiac Sign : हिन्दू धर्म में भगवान सूर्य की पूजा का बड़ा महत्व बताया गया है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्य ग्रह को विशेष स्थान दिया गया है. सूर्य देव को साक्षात देव बताया गया है, जिनका दर्शन कोई भी व्यक्ति कर सकता है. पंडितों की मानें तो, यदि आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत है तो आपको कई सारे लाभ जिंदगीभर मिलते रहते हैं. फिलहाल, महादेव का प्रिय महीना सावन आने वाला है. इससे पहले सूर्य देव अपना राशि परिवर्तन कर चुके हैं. अब सूर्य देव नक्षत्र और राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका लाभ कई राशि के जातकों को मिलेगा. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि कौनसी हैं वे भाग्यशाली राशियां?
सूर्य देव कब करेंगे गोचर?
सूर्य देव 16 जुलाई को कर्क राशि में गोचर कर चुके हैं. वे 19 जुलाई को पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे. वहीं, 2 अगस्त को अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 15 अगस्त तक कर्क राशि में रहेंगे और 16 अगस्त को मघा नक्षत्र में गोचर करेंगे. सूर्य देव 16 अगस्त को सिंह में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव के इस गोचर का सकारात्मक असर कई राशियों पर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1. वृषभ राशि
श्रावण मास वृषभ राशि वाले जातकों के लिए शुभ होने वाला है. आप पर सिर्फ सूर्य देव ही नहीं, बल्कि देवगुरु बृहस्पति भी अपनी कृपा बरसाने वाले हैं. ऐसे में वृषभ राशि के जातकों को इच्छानुसार सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा हों या कारोबारी आपकी तरक्की इस समय में होने वाली है.
2. मिथुन राशि
सूर्य देव की कृपा इस राशि के लोगों पर हमेशा बनी रहती है. वहीं सावन माह में सूर्य देव और भी मेहरबान रहने वाले हैं. ऐसे में इस राशि वाले जातकों की धन संबंधी समस्याएं खत्म हो सकती हैं. आपको धन लाभ मिल सकता है. वहीं यदि आप कारोबारी हैं तो आपको नया आयाम मिलने वाला है और यदि नौकरीपेशा हैं तो आपको प्रमोशन मिल सकता है.
3. कन्या राशि
गोचर के दौरान सूर्य देव कन्या राशि के आय भाव में विराजेंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भी धन योग बन रहा है यानी कि आपके धन में वृद्धि हो सकती है. आपके कोई कार्य रुके हुए हैं तो वे पूरे हो सकते हैं. साथ ही सावन महीने में निवेश के लिए आपको पार्टनर भी मिल सकते हैं.
4. तुला राशि
इस राशि के स्वामी शुक्र देव हैं, जो सुख, धन और प्रेम के कारक हैं. सावन माह के दौरान सूर्य देव तुला राशि के करियर भाव में विराजेंगे. ऐसे में इस राशि वालों को यह समय बहुत ही शुभ होने वाला है. आपको कोई नया काम मिल सकता है. वहीं नौकरी से जुड़े लोगों के लिए प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 17:15 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/sun-transit-into-nakshatra-and-zodiac-sign-luck-will-shine-people-of-4-horoscope-according-to-astrology-8497199.html