Wednesday, September 18, 2024
31 C
Surat

सावन में शिवलिंग और सांप के सपने दिखाई देना किस बात का संकेत? ज्योतिषाचार्य से समझें सपनों का अर्थ


हाइलाइट्स

सावन के महीने में भगवान शिव से जुड़े सपने देखना बेहद शुभ माना जाता है.ज्योतिषी की मानें तो इन सपनों को लाइफ में तरक्की के रूप में देखा जाता है.

Dreaming Shivling and Snake : सपने लगभग सभी को आते हैं और सपने में कई बार वो चीजें नजर आती हैं जिनके बारे में हम कभी नहीं सोचते. वहीं कई बार भगवान या उनके मंदिर से जुड़े सपने भी आते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने यूं ही नहीं आते. हर सपने का कोई न कोई अर्थ होता है और ये आपके भविष्य को लेकर शुभ और अशुभ संकेत देते हैं. फिलहाल, सावन महीना चल रहा है और इस महीने में सनातनी शिवालयों में जाकर भोलेनाथ की आराधना करते हैं. ऐसे में कई बार आपके सपने में भी शिवलिंग या भगवान शिव से जुड़ी चीजें दिखाई देती हैं. इन चीजों का क्या मतलब है और ये आपको क्या संकेत देती हैं, आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

सपने में शिवलिंग
यदि आपको सपने में शिवलिंग दिखाई देता है तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत है. ऐसा माना जाता है कि, यह आप पर महादेव की कृपा बनी रहने का संकेत देता है. वहीं यदि आप सपने में शिवालय देखते हैं तो यह आपको सुखमय जीवन का संकेत देता है.

ध्यान मुद्रा में शिव
आपके सपने में यदि भगवान शिव ध्यान करते हुए नजर आते हैं तो यह भी एक शुभ सपना है. यह संकेत देता है कि आप पर भगवान शिव की कृपा बरसने वाली है. वहीं यदि आपको मां गंगा के दर्शन होते हैं तो इसका अर्थ है कि जीवन में कुछ बड़े बदलाव आने वाले हैं.

सपने में दिखे सांप
सपने में कई बार सांप नजर आते हैं, जिनसे अधिकांश लोगों को डर लगता है. लेकिन यदि आप सावन के महीने में सपने में सांप देखते हैं तो यह शुभ संकेत देता है. यदि आप सपने में सांप को पकड़ते हैं तो यह धन प्राप्ति का संकेत है. वहीं यदि यह सापं सफेद रंग का है तो यह आपके सम्मान में वृद्धि की ओर इशारा करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/sawan-maas-2024-dreaming-shivling-and-snake-consider-as-auspicious-or-inauspicious-shravan-maas-me-saanp-aur-shivling-ke-sapne-ka-matlab-8528708.html

Hot this week

Topics

हजारों दवाओं को फेल करती है यह ककड़ी! पथरी-गैस को भगा देगी दूर, गिनते रह जाएंगे फायदे

बागेश्वर: पहाड़ी क्षेत्रों में मिलने वाली पहाड़ी ककड़ी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img