Agency:Bharat.one Jharkhand
Last Updated:
Singh Rashifal 17 February 2025: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. लव, करियर और शिक्षा में किस तरह का लाभ इनके आज के दिन मिलने वाला है, चलिए जानते हैं ज्योतिष से.

Singh Rashifal 17 February – विद्यार्थियों के लिए चल रहा है गोल्डन टाइम, जो चाहे
हाइलाइट्स
- सिंह राशि वालों के लिए नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है।
- लव लाइफ में नया रिश्ता जुड़ने का समय है।
- स्वास्थ्य के लिहाज से सतर्क रहने की जरूरत है।
रांची. ग्रहों की चाल पल-पल बदलती है. ऐसे में इसका असर हर एक राशि के जातक के ऊपर देखने को मिलता है. सिंह राशि के जातकों के ऊपर बृहस्पति ग्रह की फिलहाल विशेष कृपा है. ऐसे में खासतौर पर विद्यार्थियों के लिए यह समय काफी बहुमूल्य है. साथ ही, आज का दिन कैसा जाएगा. आइये जानते हैं रांची के ज्योतिष आचार्य से.
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया, आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, जिनको नौकरी नहीं मिल रही है. उनको नौकरी मिलेगी और विद्यार्थियों के लिए तो यह गोल्डन समय है. जहां हाथ लगाएंगे वहां सफलता मिलेगी.
जाने कैसा रहेगा आज का दिन
• करियर – करियर के लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. खासतौर पर वैसे जातक जिन नौकरी की तलाश में हैं या फिर वैसे जातक जिनकी नौकरी छूट गई है और फिर से करना चाहते हैं, तो आज नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है. ऐसे में भूलकर भी घर पर ना रहें और बाहर जरूर निकलें. आलस ना करें, आपको निश्चिततौर पर जॉब मिलेगी.
• लव लाइफ – लव लाइफ काफी शानदार रहने वाली है. फिलहाल नया रिश्ता जुड़ने का समय है. खासतौर पर सिंगल जातक, जो लंबे समय से सिंगल है. उनके लिए कोई अच्छा खासा रिश्ता आ सकता है.
• स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के लिहाज से फिलहाल सिंह राशि के जातकों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि, फिलहाल इन्फेक्शन जैसी चीज देखने को मिल रही है. इसलिए बाहर का चीज ना खाएं या फिर गंदा खाना या बहुत देर का खाना ना खाए. सोच समझकर और एकदम साफ सुथरा घर का बना खाना खाये.
• आर्थिक स्थिति- आर्थिक स्थिति तो फिलहाल ऊपर नीचे बनी ही रहेगी. धन तो आएगा पर उसको संभाल नहीं पाएंगे. ऐसे में मन थोड़ा उदास रहेगी. फिजूल खर्ची एकदम नहीं करना है. वरना आगे चलकर बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
• शिक्षा – शिक्षा के लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. बल्कि, शिक्षा के लिए कहना गलत नहीं होगा कि यह गोल्डन टाइम चल रहा है. ऐसे में अगर आप जो भी पढ़ना चाहते हैं. कुछ नया करना चाहते हैं. कुछ नए फील्ड में हाथ लगाना चाहते हैं. इससे अच्छा समय फिर कभी नहीं.
Ranchi,Jharkhand
February 17, 2025, 02:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-singh-rashifal-17-february-2025-these-zodiac-will-get-immense-benefits-from-job-to-love-life-leo-today-horoscope-local18-9036976.html